Illegal liquor: शराब माफियाओं से उलझना उचित नहीं
शराब माफिया द्वारा मोहल्लेवासियों के बीच संचालित मिनी
शराब भट्टी से लगातार मोहल्ले का वातावरण बिगड़ता जा रहा है। मोहल्ले के आसपास निवासरत सज्जनों का बिगड़ते माहौल को लेकर जीना दुश्वार हो गया है। वार्ड के कुछ लोग दूषित माहौल के कारण अन्यत्र स्थान पर रहने को मजबूर हैं और कुछ लोग लोक लाज के भय के कारण शराब माफियाओं से उलझना उचित नहीं समझते है।
वर्षों से यहां अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। दिन हो या रात 24 घंटे अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। शराब के नशे में मोहल्ले की गलियों में लड़ाई-झगडे और गाली-गलौज की घटनाएं बढ़ गई हैं। बीच-बीच में शराब माफियाओं पर दिखावे के लिए छोटी-मोटी कार्यवाही कर छोड़ दिया जाता है जिसके कारण हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
अवैध शराब का कारोबार बिना रोक टोक के चलता
Illegal liquor: अवैध शराब के अड्डे की निगरानी करने कहीं पर सीसी टीवी कैमरे लगा दिए जाएं तो यहां पर शराब के शौकीन आम जनता से लेकर कई सरकारी विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को बिना रोक टोक के किसी भी समय आते जाते देखा जा सकता है। अब तो लोग नगर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
भविष्य में शराब माफियाओं पर
आबकारी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्यवाही होगी भी या फिर यूं ही अवैध शराब का कारोबार बिना रोक टोक के चलता रहेगा। नगर की जनता अब इस बात को लेकर परेशान है कि इन अवैध शराब के कारोबारियों को आखिर संरक्षण दे कौन रहा है। नेता,अधिकारी या फिर कोई और आबकारी और पुलिस विभाग यदि चाहें तो जल्द ही इस बात का भी खुलासा हो सकता है।