illegal sand mining: अवैध कारोबार से राजस्व विभाग को लगाया जा रहा चूना
जिला मुख्यालय में बैठे खनिज अधिकारी चुपचाप बैठे तमाशा देखने में लगे हुए हैं। भेलवापनी में अवैध रेत का कारोबार कई महीने से जारी हैं। चैन माउंटेन मशीन से सैकड़ों हाइवा रेत निकाल चुके हैं। गांव के लोगों को फर्जी लीज दिखा कर ग़ुमराह किया जा रहा है।
दुर्गुकोंदल क्षेत्र की नदियों से भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य विगत कई महीनों से जारी है। जिम्मेदार विभाग की चुप्पी से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खनिज विभाग के कानों में जु तक नहीं रेंग रही है।
अवैध कारोबार से राजस्व विभाग को तो चूना लग ही रहा है साथ ही क्षेत्र की नदियों से रेत भी गायब होती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध रेत उत्खनन करने वालों की राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़ होने के कारण अधिकारीयों पर कार्यवाही को लेकर दबाव बना रहता है। कोई जनप्रतिनिधि की बताता है, तो कोई प्रशासनिक अधिकारियों की आड़ में उत्खनन करने में लगे हुए हैं।
8 चैन माउंटेन मशीन जब्त
अंचल में रेत का अवैध कारोबार अनवरत जारी है। रेत माफियाओं व्दारा लगातार नियमों को धता बताकर बेधड़क रेत का अवैध उत्खनन कर शासन को रोजाना लाखों रुपए का चूना लगा रहे है। ब्लाक अंतर्गत महानदी के विभिन्न खदानों में मंगलवार को भाजपाइयों ने बड़ी संया में एकजुट होकर छापेमारी की। जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ने खदानों में जाकर 8 चैन माउंटेन मशीन जब्ती की कार्रवाई की है।
अंचल में काफी दिनों से दिन-रात धड़ल्ले से विभिन्न खदानों में अवैध रुप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। मामले पर भाजपाइयों द्वारा लगातार कांग्रेसियों पर रेत खदान चलाए जाने की बात कही जा रही थी। जारी नियमों का किसी तरह से पालन नहीं किया जाना जा रहा है। रेत खदान संचालन करने वालों के व्दारा बगैर रायल्टी के ही लगातार हाइवा वाहनों से रेत परिवहन किया जा रहा था। चैन माउंटेन से उत्खनन भी किया जा रहा था।
सैकड़ों हाइवा वाहनों पर भी की गई कार्रवाई
illegal sand mining: मंगलवार को दोपहर भाजपाइयों ने ग्राम मचान्दूर, माहूद, तेलगुड़ा,
भिलाई, भिरौद के रेत खदानों में चल रहे अवैध चैन माउंटेन को कार्रवाई करने खनिज विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद मचान्दूर रेत खदान से 3 चैन माउंटेन, भिलाई में 3 चैन माउंटेन, कंडेल में 2 चैन माउंटेन, तेलगुड़ा में 2 चैन माउंटेन को जब्ती की कार्रवाई की गई।
वहीं बिना पीट पास के रेत से भरे सैकड़ों हाइवा वाहनों पर भी कार्रवाई को लेकर रोका गया। भाजपाइयों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि जब्त चैन माउंटेन मशीनों को खदानों से हटाकर खनिज विभाग की निगरानी में रखा जाए जिससे रेत माफिया रात में चैन माउंटेन की सील को तोड़कर अवैध तरीके से रेत उत्खनन ना कर सके। बताया जा रहा है कि अंचल की रेत खदानों में दुर्ग, भिलाई, धमतरी आदि शहरों के रेत माफिया डेरा डाले हुए हैं। वहीं विपक्ष के छुटभैए नेताओं को रेत घाटों के इर्द गिर्द कार्रवाई रुकवाने देखा गया है।