scriptCG News: जनसहयोग संस्था ने 150वीं लावारिस लाश का किया अंतिम संस्कार, नदी में मिला शव.. | Jan Sahayog Sanstha performed the last rites of the 150th | Patrika News
कांकेर

CG News: जनसहयोग संस्था ने 150वीं लावारिस लाश का किया अंतिम संस्कार, नदी में मिला शव..

CG News: कांकेर जिले में समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा 15 फरवरी को एक और लावारिस शव का अंतिम संस्कार पुलिस विभाग की अपील पर किया गया।

कांकेरFeb 16, 2025 / 03:19 pm

Shradha Jaiswal

जनसहयोग संस्था ने 150वीं लावारिस लाश का किया अंतिम संस्कार, नदी में मिला शव..
CG News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में समाजसेवी संस्था जन सहयोग द्वारा 15 फरवरी को एक और लावारिस शव का अंतिम संस्कार पुलिस विभाग की अपील पर किया गया। संस्था द्वारा अब तक 150 लावारिस लाशों का क्रिया कर्म किया जा चुका है। 13 फरवरी को काँकेर थाना में सूचना प्राप्त हुई कि सिंगार भाट के पास नदी में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: नदी में मिला शव

पुलिस ने लाश को अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम करवाया। उसका कोई वारिस न होने के कारण लाश क्लेम करने कोई नहीं आया। थाना प्रभारी द्वारा पत्र लिखकर “जन सहयोग” संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी से शव के कफ़न दफ़न की अपील की गई।
संस्था अध्यक्ष ने विधि विधान सहित दूध नदी के किनारे लाश का अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्य में अजय पप्पू मोटवानी, डॉ श्याम देव, जितेंद्र प्रताप देव, संजय ठाकुर, खेमलाल नागवंशी, जोगेंद्र बघेल के अलावा पुलिस विभाग से प्रवीण ठाकुर, धनेश ध्रुव आरक्षक, उपनिरीक्षक मनोरथ जोशी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Hindi News / Kanker / CG News: जनसहयोग संस्था ने 150वीं लावारिस लाश का किया अंतिम संस्कार, नदी में मिला शव..

ट्रेंडिंग वीडियो