scriptNaxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सलियों का शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री भी जब्त | Naxal Encounter: Bodies of 4 Naxalites killed in the encounter recovered | Patrika News
कांकेर

Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सलियों का शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री भी जब्त

Naxal Encounter: कांकेर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।

कांकेरMar 22, 2025 / 04:41 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सलियों का शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री भी जब्त
Naxal Encounter: थाना छोटेबेठिया के ग्राम कुरूशनार जंगल पहाडी़ क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई। घटना में वर्दीधारी इनामी 4 माओवादी जिसमें 3 पुरूष, 1 महिला के शव बरामद किया गया है। वर्दीधारी नक्सली माओवादी 1 मिलिट्री कंपनी नबर 5 सदस्य इनाम 8 लाख रुपए, 1 प्लाटून नबर- 17 किसकोड़ो एलओएस सदस्य इनाम 2 लाख, 1 नग एसएलआर, 1 नग 303 रायफल ऑटोमटिक, सेमीऑटोमटिक सहित गोला बारूद व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त टीम 18 मार्च को कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुए थे।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 32 लाख रुपए के 7 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal Encounter: नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान गुरुवार के प्रात: 10 बजे थाना छोटेबेठिया के ग्राम कुरूषनार जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हुआ। पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 4 माओवादी के शव बरामद किया जिसमें लोकेश हेमला कंपनी नंबर-5 सदस्य, जगत उर्फ गगन प्लाटून नबर 17 किसकोड़ो एलओएस सदस्य, 1 अज्ञात पुरूष, 1 अज्ञात महिला माओवादी की शिनात की जा रही है। लोकेश हेमला के उपर हत्या व अन्य गंभीर 6 अपराध दर्ज है।
बरामद हथियार व अन्य नक्सली समाग्री-एसएलआर, 1 नग, मैग्जीन-1 नग, 303 रायफल – 1 नग, राउण्ड – 9 नग, 12 बोर – 1 नग, बीजीएल – 1 नग, सेल- 3 नग, देशी कट्टा – 1 नग, राउण्ड- 7 नग, नक्सली पोच व पिट्ठू,नक्सली साहित्य, भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की नक्सली सामग्री बरामद किया गया।

Hindi News / Kanker / Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए 4 नक्सलियों का शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री भी जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो