नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार
नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त टीम 18 मार्च को कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुए थे।
Naxal Encounter:
नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान गुरुवार के प्रात: 10 बजे थाना छोटेबेठिया के ग्राम कुरूषनार जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हुआ। पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 4 माओवादी के शव बरामद किया जिसमें लोकेश हेमला कंपनी नंबर-5 सदस्य, जगत उर्फ गगन प्लाटून नबर 17 किसकोड़ो एलओएस सदस्य, 1 अज्ञात पुरूष, 1 अज्ञात महिला माओवादी की शिनात की जा रही है। लोकेश हेमला के उपर हत्या व अन्य गंभीर 6 अपराध दर्ज है।
बरामद हथियार व अन्य नक्सली समाग्री-एसएलआर, 1 नग, मैग्जीन-1 नग, 303 रायफल – 1 नग, राउण्ड – 9 नग, 12 बोर – 1 नग, बीजीएल – 1 नग, सेल- 3 नग, देशी कट्टा – 1 नग, राउण्ड- 7 नग, नक्सली पोच व पिट्ठू,नक्सली साहित्य, भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की नक्सली सामग्री बरामद किया गया।