उत्तर प्रदेश के कन्नौज में होली और ईद को लेकर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। नेशनल फेडरेशन आफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर ऑफ़ इंडिया लखनऊ डिविजन से जारी कैलेंडर के अनुसार 13 मार्च को होली जलेगी। जबकि 14 मार्च को होली खेली जाएगी। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाएं 13 और 14 मार्च 2 दिन बंद रहेंगे। क्योंकि एलआईसी की शाखाओं में 5 दिनों का कार्य दिवस होता है। ऐसे में शनिवार और रविवार 2 दिन की छुट्टी है। इसके कारण लगातार चार दिनों की छुट्टी हो रही है। यही स्थिति बैंकों में भी है। जहां गुरुवार और शुक्रवार को बंदी है।
31 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश
प्रदेश सरकार ने 13 और 14 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जिसको देखते हुए कन्नौज में सभी सरकारी कार्यालय 13 और 14 मार्च को बंद रहेंगे। कानपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में भी होली की दो दिन की छुट्टी हो रही है। सरकारी विद्यालय भी बंद रहेंगे। इसके साथ ईद के अवसर पर 31 मार्च सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।