उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज हसनपुर में बीते सोमवार को दूसरे की जगह पेपर देते चार शिक्षक सहित पांच को पकड़ा गया है। जिसमें निकेतन शुक्ला, नवदीप, चंद्रशेखर, रचित पाल, विवेक कुमार शामिल है। विवेक कुमार को छोड़ बाकी सभी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जनता इंटर कॉलेज में सचल दल और केंद्र व्यवस्थापक ने सभी छात्रों की जांच की।
पांच छात्रों के प्रवेश पत्र में कमी पाई गई
इस दौरान पांच छात्रों के प्रवेश पत्र में कमी पाई गई। इसके साथ ही आधार कार्ड की जांच की गई। खुलासा हुआ कि पकड़े गए सभी दूसरे की जगह पेपर देने के लिए आए थे। केंद्र व्यवस्थापक अवधेश सिंह ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सौरिख थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक पूरन सिंह ने बताया कि दूसरे की जगह पेपर देने का मामला सामने आया है। सॉल्वर गैंग की सक्रियता मिल रही है। जल्द ही मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाएगा। पूरा मामला प्रशासन की जानकारी है।