राह चलते छात्र के साथ हुई थी छेड़खानी
उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत छात्रा के साथ सड़क पर बाइक सवार ने चलते हुए अश्लील हरकत की थी। इस संबंध में चकेरी थाना में 16 जुलाई को मुकदमा दर्ज करवाया गया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान के बाद गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई। बीती रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी आदित्य गुप्ता के दाहिने पैर में गोली लगी है। इस उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त पूर्वी?
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि त्रिनेत्र के अंतर्गत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान की गई। जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। आरोपी की तत्परता से तलाश की गई। जिसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि दोनों में जान पहचान थी कि नहीं यह जांच का विषय है।