उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ साइबर फ्रॉड किया गया है। पुलिस उपायुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि 13 मार्च को साइबर थाने में एक मामला आया। जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ ईमेल के जरिए साइबर फ्रॉड होने की जानकारी दी गई। जिसका मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
ईमेल आईडी से हुई धोखाधड़ी
अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि HAL की अमेरिका की कंपनी एमएच इंजीनियरिंग इनकॉरपोरेटेड से कलपुर्जे के खरीदने के संबंध में बातचीत हुई थी। यह बातचीत वास्तविक ईमेल आईडी से हो रही थी। बातचीत के दौरान ओरिजिनल ईमेल आईडी, फ्रॉड ईमेल आईडी में बदल गई। दोनों ईमेल आईडी में केवल ‘e’ का फर्क था।
‘e’ को नजरअंदाज करना पड़ा महंगा
पुलिस उपायुक्त अपराध ने बताया कि इस गलती को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नजरअंदाज करते हुए गलत लिक अकाउंट में पेमेंट कर दिया। जो प्रॉपर वेंडर का अकाउंट नहीं था। इस संबंध में पूछताछ करने पर ओरिजिनल वेंडर ने बताया कि उन्हें पेमेंट नहीं मिला है। इसके बाद मामला प्रकाश में आया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 63 हजार डॉलर यानी 55 लाख रुपए का भुगतान किया है। इस बात की जांच की जा रही है कि कोई इंडियन टीम भी फ्रॉड में शामिल है या केवल अमेरिकन हैं।