scriptHAL के साथ साइबर फ्रॉड: ईमेल आईडी का ‘e’ के कारण लगा 63 हजार डॉलर का झटका | Cyber fraud with HAL: due to 'e' in email ID, 63 thousand dollars Loss | Patrika News
कानपुर

HAL के साथ साइबर फ्रॉड: ईमेल आईडी का ‘e’ के कारण लगा 63 हजार डॉलर का झटका

Cyber fraud with HAL, due to ‘e’ in email ID, 63 thousand dollars Loss कानपुर की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 63 हजार डॉलर का साइबर फ्रॉड किया गया है। यह पेमेंट HAL ने fighter plane के पार्ट्स मंगाने के लिए किए थे। पुलिस उपायुक्त अपराध ने इस संबंध में जानकारी दी। ‌

कानपुरMar 17, 2025 / 03:54 pm

Narendra Awasthi

घटना की जानकारी देती पुलिस उपायुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा
Cyber fraud with HAL, due to ‘e’ in email ID, 63 thousand dollars Loss कानपुर में ईमेल आईडी के ‘e’ को नजर अंदाज करना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को भारी पड़ गया। जब गलत ईमेल आईडी पर आए लिंक पर भुगतान कर दिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ। जब कंपनी से मंगाये गए पार्ट्स और पेमेंट के विषय में बातचीत हुई। एचएएल के अपर महाप्रबंधक में साइबर सेल में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि ईमेल के जरिए साइबर फ्रॉड हुआ है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कोई भारतीय टीम भी फ्रॉड में शामिल है कि नहीं?
यह भी पढ़ें

कानपुर डीएम बोले- लगता है अभी होली की खुमारी नहीं उतरी, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ साइबर फ्रॉड किया गया है। ‌पुलिस उपायुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि 13 मार्च को साइबर थाने में एक मामला आया। जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ ईमेल के जरिए साइबर फ्रॉड होने की जानकारी दी गई। जिसका मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

ईमेल आईडी से हुई धोखाधड़ी

अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि HAL की अमेरिका की कंपनी एमएच इंजीनियरिंग इनकॉरपोरेटेड से कलपुर्जे के खरीदने के संबंध में बातचीत हुई थी। यह बातचीत वास्तविक ईमेल आईडी से हो रही थी। बातचीत के दौरान ओरिजिनल ईमेल आईडी, फ्रॉड ईमेल आईडी में बदल गई। दोनों ईमेल आईडी में केवल ‘e’ का फर्क था।

‘e’ को नजरअंदाज करना पड़ा महंगा

पुलिस उपायुक्त अपराध ने बताया कि इस गलती को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नजरअंदाज करते हुए गलत लिक अकाउंट में पेमेंट कर दिया। जो प्रॉपर वेंडर का अकाउंट नहीं था। इस संबंध में पूछताछ करने पर ओरिजिनल वेंडर ने बताया कि उन्हें पेमेंट नहीं मिला है। इसके बाद मामला प्रकाश में आया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 63 हजार डॉलर यानी 55 लाख रुपए का भुगतान किया है। इस बात की जांच की जा रही है कि कोई इंडियन टीम भी फ्रॉड में शामिल है या केवल अमेरिकन हैं।

Hindi News / Kanpur / HAL के साथ साइबर फ्रॉड: ईमेल आईडी का ‘e’ के कारण लगा 63 हजार डॉलर का झटका

ट्रेंडिंग वीडियो