scriptकानपुर डीएम बोले- शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सहित 14 के खिलाफ कार्रवाई, इनकी झूठ पकड़ी गई | Kanpur DM inspection: Action against deputy director of education | Patrika News
कानपुर

कानपुर डीएम बोले- शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सहित 14 के खिलाफ कार्रवाई, इनकी झूठ पकड़ी गई

Kanpur DM inspection, Deputy Director of Education salary stopped कानपुर के जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग चुन्नीगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित मिले। उपनिदेशक ने ट्रेनिंग का बहाना बनाया। लेकिन वहां भी नहीं गए।

कानपुरMar 17, 2025 / 02:36 pm

Narendra Awasthi

रजिस्टर का निरीक्षण करते डीएम
Kanpur DM inspection, Deputy Director of Education salary stopped कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह होली के बाद एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने चुन्नीगंज स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घोर अनियमिताएं मिली। विभाग के नंबर एक अधिकारी ही मौके पर नहीं मिले। कई कर्मचारी भी गायब थे। डीएम ने कहा कि लगता है होली की खुमारी अभी उतरी नहीं है। उन्होंने वेतन रोकने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

इटावा सफारी को मिला होली का तोहफा, नीरजा ने 3 शावकों को दिया जन्म, एक का इंतजार

उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने चुन्नीगंज स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर शिक्षा निदेशक, उपनिदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम और द्वितीय के कार्यालय है। ‌जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मौके पर ज्वॉइंट डायरेक्टर मनोज द्विवेदी उपस्थित मिले। यहां पर दो लिपिक अनुपस्थित मिले।

वेतन रोकने के निर्देश

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय राजीव कुमार यादव के साथ उनके कार्यालय के काफी कर्मचारी अनुपस्थित हैं। उपनिदेशक राजू राणा अनुपस्थित मिले। उन्होंने ट्रेनिंग का बहाना बनाया है। लेकिन वहां भी नहीं पहुंचे और ना यहां आए हैं। उपनिदेशक ने बताया कि वह जा रहे हैं। अभी इनकी होली की खुमारी नहीं उतरी है। वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है। 12 कर्मचारी 10.30 बजे तक कार्यालय नहीं आए हैं। उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। ‌

Hindi News / Kanpur / कानपुर डीएम बोले- शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सहित 14 के खिलाफ कार्रवाई, इनकी झूठ पकड़ी गई

ट्रेंडिंग वीडियो