मूल रूप से बिहार के सारण की रहने वाली आरती का अपने पति से सब्जी में नमक ज्यादा है इसको लेकर अपने पति विशाल सिंह से झगड़ा हो गया। दोनों में हुआ मामूली विवाद तब ज्यादा भयंकर हो गया जब पत्नी घर को छोड़ कर फरार हो गई। इस विवाद के बाद आरती नाराज होकर घर से निकल पड़ी। पति ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को आखिरी लोकेश कानपुर सेंट्रल रेलवे की मिली।
अपने परिचित के यहां रूकी आरती
आरती कानपुर शहर पहुंचकर एक परिचित के घर ठहर गई थी। इस दौरान न तो आरती ने अपने ससुराल में कोई संपर्क किया और न ही मायके में। आरती अब अपने पैरों पर खड़े होना चाहती थी। वह इसी बाबत में दिल्ली जाना चाहती थी। यहीं से आरती की लोकेशन ट्रेस हुई और जीआरपी ने तलाशी के दौरान उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरती ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि स्टेशन पर संदिग्ध रूप से घूम रही महिला से पूछताछ की गई, तो वह लापता आरती निकली। उसकी पहचान पुख्ता होने के बाद उसके पति विशाल सिंह को फोन कर बुलाया गया। गुरुवार सुबह विशाल अपनी बहन और अन्य परिजनों के साथ कानपुर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने आरती को सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।