उत्तर प्रदेश के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बांदा जिले के बमरौला थाना मरकस गांव निवासी अरविंद पुत्र मोतीलाल बीसीजी टेक्नीशियन फर्स्ट ईयर का छात्र था। मोतीलाल ने बताया कि सोमवार की सुबह से वह अपने बेटे अरविंद से बातचीत करने के लिए फोन लगा रहे थे। लेकिन फोन नहीं उठा। जिसके बाद हुआ कॉलेज पहुंच गए। यहां पर बेटे का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्वरूप नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मोतीलाल ने बताया कि अरविंद ने बीते शनिवार को फोन पर बातचीत की थी। जिसमें उसने आधार कार्ड के विषय में जानकारी मांगी थी कि घर में तो नहीं रह गया है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की? इसकी जानकारी नहीं है। अरविंद ने कभी अपनी परेशानी भी नहीं बताई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।