scriptदरोगा गिरफ्तार: एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती | Kanpur Anti Corruption Team arrested Sub Inspector while taking bribe | Patrika News
कानपुर

दरोगा गिरफ्तार: एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती

कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने एक दरोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जिसे उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं।

कानपुरMay 01, 2025 / 07:43 am

Narendra Awasthi

कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते दरोगा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दरोगा ने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद दरोगा को पहले उर्सुला फिर कार्डियोलॉजी ले जाया गया। जहां से न्यूरोलॉजी विभाग हैलेट भेज दिया गया। दरोगा की शादी 8 फरवरी को हुई थी। वह एक्सीडेंट के मामले में रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। मामला चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौकी का है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के कानपुर के श्याम नगर चौकी इंचार्ज अजय शर्मा निवासी गेंजेज नगर टाटमिल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बीते 3 अप्रैल को तेज रफ्तार डंपर ने श्याम नगर पीएसी बाईपास के पास शिवकुमार निवासी गगहा करवल गोरखपुर को कुचल दिया था। जिससे शिवकुमार की मौत हो गई थी। पत्नी रुक्मणी ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया था।

अदालत में मांगी थी रिपोर्ट

गाड़ी मालिक कुलदीप सिंह ने डंपर को छुड़ाने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। अदालत ने इस संबंध में पुलिस से रिपोर्ट मांगी। श्याम नगर चौकी इंचार्ज रिपोर्ट लगाने के नाम पर 15 हजार की मांग की। बाद में कुलदीप सिंह से 5 हजार रुपए में बात बनी।‌ इधर ट्रक मालिक ने रिश्वत की जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी।

एंटी करप्शन टीम के जाल में फंसे दरोगा

दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। पूर्व नियोजित योजना के अनुसार डंपर मालिक ने अजय शर्मा को टाटमिल चौराहे के पास बुलाया। जहां पैसा देने के दौरान एंटी करप्शन टीम ने अजय शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया या। देख दरोगा चिल्लाने लगा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी एंटी करप्शन टीम ने उसे गाड़ी में बैठा लिया।

हैलेट में भर्ती कराया गया

एंटी करप्शन टीम अजय शर्मा को लेकर उर्सुला हॉस्पिटल पहुंची। जहां उसका चेक अप कराया गया। दर्द की शिकायत पर कार्डियोलॉजी रिफर कर दिया गया। कार्डियोलॉजी में अन्य जांचे हुई। लेकिन हॉर्ट संबंधी कोई बीमारी नहीं निकली। कार्डियोलॉजी से हैलेट रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की सलाह पर एंटी करप्शन अजय शर्मा को हैलेट में भर्ती कर दिया। जिसकी तैनाती के लिए पुलिस वालों को लगाया गया है।

Hindi News / Kanpur / दरोगा गिरफ्तार: एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो