scriptWeather forecast: मौसम विभाग की चेतावनी, कल से बारिश का अलर्ट, गरज चमक धूल भरी आंधी | IMD Alert: Continuous rain from tomorrow, dust storm, thunder and lightning | Patrika News
कानपुर

Weather forecast: मौसम विभाग की चेतावनी, कल से बारिश का अलर्ट, गरज चमक धूल भरी आंधी

Continuous rain from tomorrow मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार कल से मौसम में परिवर्तन आएगा। अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। रुक-रुक कर जोरदार बारिश हो सकती है। ‌

कानपुरApr 30, 2025 / 05:54 pm

Narendra Awasthi

मौसम विभाग और सीएसए कानपुर ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार अगले पांच दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। 2 से 4 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा और धूल भरी आंधी भी चल सकती है। सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि बादल गरजने के साथ बिजली चमकने के भी आशंका है। 2 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में पहुंच रहा है। जिसका भी असर दिखाई पड़ेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में कमी आएगी। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। ‌
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

मौसम विभाग के अनुसार आज रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

कैसा रहेगा कानपुर में 1 मई का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 1 मई गुरुवार को बादल गरजने के साथ 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। 24 घंटे में 0.4 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है। ‌अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। ‌

कैसा रहेगा दो और तीन मई का मौसम?

सीएसए कानपुर के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शुक्रवार का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में खिली धूप निकलेगी। 16 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। ‌रात को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 3 मई शनिवार का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। सीएसए कानपुर के मौसम विभाग के अनुसार 42 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। 24 घंटे में 1 मिली मीटर बारिश हो सकती है।

Hindi News / Kanpur / Weather forecast: मौसम विभाग की चेतावनी, कल से बारिश का अलर्ट, गरज चमक धूल भरी आंधी

ट्रेंडिंग वीडियो