scriptIMD issued advisory: 19 अप्रैल से तीन दिनों के लिए जारी किया गया अलर्ट, आंधी, तूफान, भारी बारिश की चेतावनी | IMD issued advisory: Heavy rain, storm alert issued for 3 days from 19 April | Patrika News
कानपुर

IMD issued advisory: 19 अप्रैल से तीन दिनों के लिए जारी किया गया अलर्ट, आंधी, तूफान, भारी बारिश की चेतावनी

IMD issued advisory, Heavy rain, storm alert issued for 3 days from 19 April मौसम एक्सपर्ट ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि इस सप्ताह के अंत तक अपनी खड़ी फसल को कटवा कर सुरक्षित कर लें। अन्यथा मौसम काफी खराब रहने की संभावना है।

कानपुरApr 16, 2025 / 01:01 pm

Narendra Awasthi

आंधी, तूफान और भारी बारिश का अलर्ट
IMD issued advisory, Heavy rain, storm alert issued for 3 days from 19 April इस सप्ताह के अंत तक मौसम एक बार फिर यू टर्न लेगा। जब आंधी तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है। बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि इस सप्ताह के अंत तक अपनी खड़ी फसल को काटकर सुरक्षित गोदाम में पहुंचा दें। अन्यथा मौसम काफी खराब होने वाला है। तीन-चार तरीके की हवाएं आपस में टकरा रही हैं। 19, 20 और 21 अप्रैल को काफी खराब मौसम रहेगा।
यह भी पढ़ें

कन्नौज डीएम हटाए गये, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव को बनाया गया नया डीएम

सीएसए कानपुर के किसी मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने बताया कि इस हफ्ते तापमान लगातार बढ़ेंगे। लेकिन सीमित रूप से बढ़ेंगे। इसके साथ ही नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आएंगी। जिसका असर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूरे उत्तर भारत में पड़ेगा। इसका असर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में पड़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में भी इसका असर पड़ेगा। तीनों सिस्टम के आपस में मिलने से बारिश की तीव्रता बढ़ जाती है।

तीन-चार तरीके की नाम हवाएं टकरा रही

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस समय 3 से 4 तरीके की नम हवाएं आपस में टकरा रही हैं। जिनसे क्रॉस फॉर्मेशन बनता है। उनसे बादल गरजते हैं और आकाशीय बिजली भी गिरती है। बारिश कम होती है। जिसके कारण यूपी और बिहार में काफी लोगों की जान गई है।

एडवाइजरी जारी की गई

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बादल गरजने और आकाशीय बिजली से बचने के लिए मौसम विभाग एडवाइजरी जारी करता है। किसानों से अपील की जाती है कि इस हफ्ते के आखिरी तक अपनी खड़ी फसल को काटकर सुरक्षित करने लें। इस सप्ताह के अंत तक मौसम में फिर बदलाव आएगा। 19, 20 और 21 अप्रैल को आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावनाएं भी है। सभी मौसमी मॉडल इस तरह की जानकारी दे रही हैं।

Hindi News / Kanpur / IMD issued advisory: 19 अप्रैल से तीन दिनों के लिए जारी किया गया अलर्ट, आंधी, तूफान, भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो