जिसमें गुर्जर गांवडा के प्रकाश पटेल, हरकेश पटेल एवं रीठौली के पूर्व सरपंच पप्पूराम मीणा, बबलू राम मीणा एवं सर्वसमाज के लोगों ने रीठौली और गुर्जर गांवड़ा गांव को जोड़ कर नई ग्रामपंचायत बनाने पर हर्ष जताया है। पंच पटेलों का कहना था कि टोडूपुरा ग्रामपंचायत से पृथक 2944 की आबादी के आधार पर गुर्जर गांवड़ा गांव को शामिल करते हुए रीठोली को नवसृजित ग्रामपंचायत के रूप में प्रस्तावित किया है। रीठोली के पंचायत बनने से दोनों गांवों के विकास को गति मिलेगी।
पंच-पटेलों का कहना है कि पात्र लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा और समुचित लाभ मिल सकेगा। हालांकि अभी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होनी है। गौरतलब है कि 1995 में ग्रामपंचायतों के पुनर्गठन में गांव रीठौली को ग्राम पंचायत गांवड़ा मीणा से पृथक कर टोडूपुरा में जोड़ दिया था। उस दौरान हुए चुनाव में रीठौली के पप्पूराम मीणा सरपंच बने थे।
ग्रामीण बबूल मीना ने बताया कि चुनाव में विवाद होने पर वर्ष 1995 से रीठौली को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर पंचायती राज संस्थान के चुनावों मे मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। शनिवार को दोनों गांव के ग्रामीण विधायक के आवास पर पहुंचे। विधायक दर्शन सिंह से रीठौली ग्राम पंचायत के प्रस्ताव को स्वीकृत करवाने की मांग की। बैठक में रामेश्वर मीना, लाखन मीना ,रामकेश मीना, खिल्लीराम, बनी मीना, ईश्वर शर्मा, माखन सैन,राजकुमार मूलचंद,अभिनव, घनश्याम मीना, कमलेश जाटव, रूपचंद, पूर्व सरपंच पप्पू मीना, मंटू मीना सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।