पुराने बर्तनों को बेचने की बात पर हुआ विवाद, कहासुनी के बाद छोटे भाई की हत्या
उपखंड क्षेत्र के ग्राम करीरी में सोमवार शाम भतीजे की बहू व ताईसास के बीच हुई कहासुनी के बाद उपजे विवाद में बड़े भाई के परिवारजनों ने छोटे भाई विजयसिंह (56) की हत्या कर दी।
टोडाभीम (करौली)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम करीरी में सोमवार शाम भतीजे की बहू व ताईसास के बीच हुई कहासुनी के बाद उपजे विवाद में बड़े भाई के परिवारजनों ने छोटे भाई विजयसिंह (56) की हत्या कर दी। झगड़े में मृतक की पुत्रवधु अनीता व पुत्र ऋषिकेश मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाधिकारी कैलाशचंद मीणा ने बताया कि ऋषिकेश मीणा के पर्चा बयान के आधार पर पांच जनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें ताई इमरती देवी सहित उसके लड़के प्रदुमन, दामाद खुशीराम पुत्र रामकुंवार मीणा निवासी मच्यान का पुरा थाना महवा, पुत्री रचना व ताऊ कल्लूराम मीणा को नामजद किया है।
जिसमें से दो जनों को हिरासत में ले लिया है। तीन जनों की तलाश चल रही है। घर में पुराने बर्तनों को बेचने की बात पर ताई इमरती द्वारा अनीता से गाली गलौज की। जिसके बाद दोनों भाईयों के परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया और धारदार हथियार चल गए। जिसमें विजयसिंह की मौत हो गई।
यह भी वीडियो देखें
पैर की नस कटने से हुई मौत
मंगलवार को सुबह पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक विजय सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. लोकेश मीणा ने बताया कि मृतक के पैर में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिससे नस कट गई और अधिक खून बह जाने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें से दो लोगों को हिरासत ले लिया है। तीन जनों की तलाश जारी है।
Hindi News / Karauli / पुराने बर्तनों को बेचने की बात पर हुआ विवाद, कहासुनी के बाद छोटे भाई की हत्या