जहां ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला लगा मिला। इस पर कलक्टर ने ग्राम पंचायत मांची के ग्राम विकास अधिकारी भीमसिंह मीना के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निलंबन काल के दौरान मुख्यालय पंचायत समिति सपोटरा में रहेगा।
वहीं, मासलपुर तगसील के चैनपुर के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान शिविर का जिला कलक्टर नीलाभ सक्सैना ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर फीडबैक भी लिया।