scriptराजस्थान में यहां ग्राम पंचायत पर ताला लगा मिला तो गुस्साए कलक्टर, वीडीओ को किया निलंबित | Karauli Collector got angry after finding gram panchayat locked suspended VDO | Patrika News
करौली

राजस्थान में यहां ग्राम पंचायत पर ताला लगा मिला तो गुस्साए कलक्टर, वीडीओ को किया निलंबित

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने ग्राम पंचायत मांची के राजीव गांधी सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

करौलीJul 04, 2025 / 09:33 am

Lokendra Sainger

GARM PANCHAYAT

Photo- Patrika Network

करौली जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने औचक निरीक्षण के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। मांची ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला लगा मिलने पर जिला कलक्टर ने मांची के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना गुरुवार को पंचायत समिति करौली की ग्राम पंचायत मांची के राजीव गांधी सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां ग्राम पंचायत कार्यालय पर ताला लगा मिला। इस पर कलक्टर ने ग्राम पंचायत मांची के ग्राम विकास अधिकारी भीमसिंह मीना के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निलंबन काल के दौरान मुख्यालय पंचायत समिति सपोटरा में रहेगा।
वहीं, मासलपुर तगसील के चैनपुर के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर गुरुवार को आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान शिविर का जिला कलक्टर नीलाभ सक्सैना ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों से संवाद किया एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति को लेकर फीडबैक भी लिया।

Hindi News / Karauli / राजस्थान में यहां ग्राम पंचायत पर ताला लगा मिला तो गुस्साए कलक्टर, वीडीओ को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो