scriptराजस्थान: पांचना बांध हुआ लबालब, खोले दो गेट, नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील | Open two gates of Panchana dam | Patrika News
करौली

राजस्थान: पांचना बांध हुआ लबालब, खोले दो गेट, नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील

Panchana Dam : करीब दो दशक पहले बनकर तैयार हुआ जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध इस बार आषाढ़ माह में ही लबालब होने के बाद छलक उठा है।

करौलीJul 09, 2025 / 09:14 pm

Kamlesh Sharma

Panchana-Dam

पांचना बांध: फोटो पत्रिका

करौली। करीब दो दशक पहले बनकर तैयार हुआ जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध इस बार आषाढ़ माह में ही लबालब होने के बाद छलक उठा है। बुधवार देर शाम क्षेत्र में हुई बारिश के बाद बांध में पानी की अच्छी आवक हुई। इसके चलते बांध का जलस्तर 258.10 मीटर पर पहुंचने पर दो गेटों से पानी की निकासी शुरू कर दी गई। दो गेटों से 6 हजार क्यूसेक पानी की गंभीर नदी में निकासी की जा रही है।
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम को बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई, जिसके चलते बांध में पानी की आवक बढ़ गई। कुल 258.62 मीटर की भराव क्षमता के इस बांध का बुधवार सुबह जलस्तर 258 मीटर पर था, जिसका जलस्तर देर शाम को 258.10 मीटर पहुंचने और पानी आवक लगातार जारी रहने पर शाम करीब 7.30 बजे दो गेट खोलकर पानी निकासी शुरू कर दी गई है।
बांध के गेट नम्बर 3 व 4 से प्रत्येक से 3 हजार क्यूसेक पानी गंभीर नदी में निकाला जा रहा है। उन्होंने बांध के डाउन स्ट्रीम क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से लोगों से आवाजाही नहीं करने और अपने पशुओं को भी नहीं जाने देने की अपील की है। विभाग के सहायक अभियंता वीरसिंह जाटव, कनिष्ठ अभियंता भवानी मीना सहित अन्य कार्मिक बांध में पानी की हो रही आवक पर नजर बनाए हुए हैं।

Hindi News / Karauli / राजस्थान: पांचना बांध हुआ लबालब, खोले दो गेट, नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो