पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा की कार्रवाई करती पुलिस और इनसेट में मृतक की फोटो: पत्रिका
Rajasthan Road Accident: महवा-करौली बायपास मार्ग पर बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से करौली जिला न्यायालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से सिर पर पहना हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना ड्यूटी पर करौली जाने के दौरान बायपास रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हुई। मृतक वर्धमान नगर निवासी मदनमोहन वर्मा (55) पुत्र बच्चन सैन है। कोतवाली थाना पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों के अनुसार मदन मोहन वर्मा करौली जिला न्यायालय में नकल शाखा में रीडर द्वितीय के पद पर कार्यरत था। आम दिनों की भांति करौली डीजे कोर्ट जाने के लिए सुबह करीब 8.30 बजे घर से निकला था। बायपास रोड से निकलने के दौरान करौली मार्ग से कुछ दूर पहले पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि स्कूटी से गिरा मदन मोहन अचेत हो गया और रक्तस्राव होने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कोतवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व 108 एम्बुलेंस से स्कूटी सवार को निढालावस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृतक के घर कोहराम मच गया। पत्नी आईसीडीएस सुपरवाईजर शशिबाला व पुत्र-पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस दौरान चिकित्सालय में काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इधर दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
एक सप्ताह पहले की थी पुत्र की सगाई
जोधपुर में एयरपोर्ट पर इंजीनियर के पद पर कार्यरत पुत्र भूपेंद्र की एक सप्ताह पहले तीन जुलाई को सगाई की थी।
Hindi News / Karauli / Karauli: वरिष्ठ लिपिक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, एक हफ्ते पहले ही की थी बेटे की सगाई