जानकारी के अनुसार, सूरज सिंह पिता गजराज से (28) निवासी पाठक वार्ड शनिवार शाम 4 बजे बाइक से कहीं जा रहा था तभी बड़वारा के समीप चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजन का रो-रो करके बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें- चंबल नदी में मगरमच्छ ने बच्ची को खाया, पूरे गांव में फैली सनसनी रास्ते में युवक ने दम तोड़ा
राजकुमार गुप्ता पिता श्याम बिहारी (30) निवासी डभौरा जिला रीवा यह लोडर वाहन का चालक है। 30 मार्च को लोडर वाहन में रास्ता बांध रहा था, तभी एकदम से वाहन पीछे हो गया और वो दीवार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन द्वारा इलाहाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार जारी था। हालत में सुधार न होने के कारण परिजन उसे नागपुर ले जा रहे थे, तभी कटनी के समीप युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें- सागर से भागे दो समुदायों के युवक-युवती ग्वालियर में पकड़ाए, घटना के बाद से इलाके में तनाव हार्ट अटैक में युवक की मौत
दूसरी ओर एक युवक की हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई है। बता दें कि, रविंद्रसन कुक पिता राजकुमार (46) निवासी नेहरू वार्ड को अचानक हार्ट अटैक आ गया। परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।