सर्वर बना मुसीबत: दिल्ली से जमीन बेचने आए, बुक नहीं हुआ स्लॉट, निराश लौट गए
आने वाली ट्रेनें भी रहीं प्रभावित
दमोह की ओर से आने वाली ट्रेनें भी रोककर रखी गईं हैं। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18235 बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर का समय 7.20 का है यह ट्रेन साढ़े 8 बजे के बाद कटनी पहुंची। इसी प्रकार 20808 विशाखापटनम जंक्शन हीराकुंड एक्सप्रेस का कटनी मुड़वारा में 9.10 पीएम का समय है। यह ट्रेन भी 10 बजे के बाद पहुंची।
सरकार की बेरुखी से घुटा चूना उद्योग का दम, 200 इकाइयों में महज 15 में ही उत्पादन
भीषण गर्मी में परेशान हुए लोग
भीषण गर्मी में डिरेलमेंट के कारण ट्रेनों को जहां रोककर रखा गया तो वहीं कई जगह पर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया। इस भीषण गर्मी में यात्री खासे परेशान हुए। सबसे ज्यादा मुश्किलें जनरल बोगियों व स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को हुई।