scriptदमोह डिरेलमेंट से प्रभावित रहा कटनी-बीना सेक्शन, परेशान हुए यात्री | damoh train derailment | Patrika News
कटनी

दमोह डिरेलमेंट से प्रभावित रहा कटनी-बीना सेक्शन, परेशान हुए यात्री

झलवारा में भुज-सालीमार एक्सप्रेस का दो घंटे व एनकेजे में सिंगरौली निजामुद्दीन को एक घंटे रोका, कई ट्रेनें रहीं प्रभावित

कटनीApr 21, 2025 / 11:12 am

balmeek pandey

Railway LLP Bharti

Railway LLP Bharti

कटनी. दमोह के आगे सलैया फाटक के समीप पार्सल वाली ट्रेन की दो खाली बोगिया के शनिवार दोपहर डिरलेमेंट हो जाने का असर कटनी में भी देखा गया। डिरेलमेंट के कारण कटनी-बीना सेक्शन का अप-डाउन प्रभावित रहा। कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोककर रखा गया, जिससे भीषण गर्मी में यात्री खासे परेशान हुए। देर शाम तक दूसरे ट्रैक्स से ट्रेनों को रवाना किया जाता रहा।
जानकारी के अनुसार भुज-सालीमार एक्सप्रेस को झलवारा स्टेशन में लगभग दो घंटे तक रोककर रखा गया। इसी प्रकार सिंगरौली निजामुद्दीन एक्सप्रेस को एक घंटे तक एनकेजे के पहले रोककर रखा गया। गोंडवाना एक्सप्रेस को सिहोरा में लगभग 35 मिनट से अधिक समय भी रोककर रखा गया। यह ट्रेन 3.43 पर पहुंच गई थी, फिर इसे 22 में रवाना किया गया।
सर्वर बना मुसीबत: दिल्ली से जमीन बेचने आए, बुक नहीं हुआ स्लॉट, निराश लौट गए

आने वाली ट्रेनें भी रहीं प्रभावित

दमोह की ओर से आने वाली ट्रेनें भी रोककर रखी गईं हैं। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18235 बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर का समय 7.20 का है यह ट्रेन साढ़े 8 बजे के बाद कटनी पहुंची। इसी प्रकार 20808 विशाखापटनम जंक्शन हीराकुंड एक्सप्रेस का कटनी मुड़वारा में 9.10 पीएम का समय है। यह ट्रेन भी 10 बजे के बाद पहुंची।
सरकार की बेरुखी से घुटा चूना उद्योग का दम, 200 इकाइयों में महज 15 में ही उत्पादन

भीषण गर्मी में परेशान हुए लोग

भीषण गर्मी में डिरेलमेंट के कारण ट्रेनों को जहां रोककर रखा गया तो वहीं कई जगह पर ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया। इस भीषण गर्मी में यात्री खासे परेशान हुए। सबसे ज्यादा मुश्किलें जनरल बोगियों व स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को हुई।

Hindi News / Katni / दमोह डिरेलमेंट से प्रभावित रहा कटनी-बीना सेक्शन, परेशान हुए यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो