scriptएमपी में बनाए जाएंगे 50000 तालाब, सरकार ने की बड़ी घोषणा | 50000 farm ponds will be built in MP announced by Panchayat and Rural Development Minister Prahlad Patel in katni | Patrika News
कटनी

एमपी में बनाए जाएंगे 50000 तालाब, सरकार ने की बड़ी घोषणा

farm ponds: मध्य प्रदेश के कटनी में बीते दिन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की।

कटनीApr 17, 2025 / 10:47 am

Akash Dewani

50000 farm ponds will be built in MP announced by Panchayat and Rural Development Minister Prahlad Patel in katni
farm ponds: कटनी के ग्राम कछारगांव बड़ा में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण समारोह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान मंत्री पटेल ने प्रतिमा का अनावरण कर ग्रामवासियों को संबोधित किया और वीरांगना के बलिदान को नमन किया। उद्बोधन में बताया कि ग्राम की बुजुर्ग महिला बेटी बाई लोधी ने अपने स्वर्गीय पति गोपाल सिंह लोधी की पुण्य स्मृति में वीरांगना की प्रतिमा के लिए जो उदार दान दिया है, वह समाज में एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

50 हजार खेत तालाब बनाने की घोषणा

आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों को ई-ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत पंचायतों के लिए सुविधायुक्त भवनों का निर्माण प्राथमिकता पर किया जा रहा है। जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रदेश में 50 हजार खेत तालाब बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कई पंचायत भवन आज भी अधूरे हैं या उपर नहीं हैं, जबकि अन्य राज्यों में दो से तीन मंजिला पंचायत भवन बन रहे हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए अब नए मॉडल के अनुसार पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़े – एमपी में ‘पश्चिमी विक्षोभ’ की विदाई, 6 जिलों बारिश-वज्रपात की चेतावनी

आयोजन में मौजूद लोग

बलिदान गाथाओं का हुआ स्मरण- कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान को याद करते हुए उनके साहस और समर्पण की कहानियों का उल्लेख किया गया। सभी ने बुजुर्ग दानदाता बेटी बाई लोधी के योगदान की सराहना की और पुष्पमालाएं अर्पित कर सम्मानित किया। इस दौौन बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य कविता राय, अजय गोटिया, राकेश सिंह लोधी, जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, आशीष चौरसिया, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एसडीएम विंकी सिंहमारे, जनपद सीईओ यजुर्वेद्र कोरी, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रकाश सिंह बागरी, शंकर महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. प्रशांत राय, पंकज राय, सरपंच कैलाश चंद्र जैन आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Katni / एमपी में बनाए जाएंगे 50000 तालाब, सरकार ने की बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो