परिजनों के अनुसार जयप्रकाश बैंगलोर की एक निजी कंपनी में 20 लाख रुपए के सालाना पैकेज में नौकरी कर रहा था। वहां वह नशे का आदी हो गया और एक साल में ही उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद अब उसका उपचार आइजीएमस पटना में कराया जा रहा है।
कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा ने बताया कि युवक के स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम उसे थाने ले आई थे। युवक के मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क हुआ। परिजनों के बताए अनुसार युवक की दवाइयां बाजार से मंगवाई गई और उसे दी गई। हालांकि युवक की रात मुश्किल से कटी। सुबह जब पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंपा तो उसकी मां रो पड़ी।