scriptसर्कुलेटिंग एरिया में यात्री पर चाकू से हमला कर लूट, महफूज नहीं यात्री | Passenger robbed at station with knife attack | Patrika News
कटनी

सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री पर चाकू से हमला कर लूट, महफूज नहीं यात्री

दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, मजदूरी करने पुणे जा रहा था युवक, बैग व 12 हजार छींनकर भागे बदमाश

कटनीApr 13, 2025 / 07:17 pm

balmeek pandey

Passenger robbed at station with knife attack

Passenger robbed at station with knife attack

कटनी. ट्रेनों में लुट, चेन स्नैचिंग, मोबाइल चोरी की आयेदिन हो रही घटनाओं के बीच अब स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया भी यात्रियों के लिए महफूज नहीं हैं। मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन के बाहर कुछ माह पहले एक यात्री पर फायरिंग कर दी गई थी, अब यात्री के साथ चाकू से संघातिक हमला कर बैग व रुपए बदमाशों ने लूट लिए हैं। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच की औपचारिकता शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बालेंद्र सोनी पिता सुरेश सोनी (23) निवासी कमानिया गेट के समीप बरही मजदूरी करने के लिए पुणे जा रहा था। ट्रेन पकडऩे के लिए कटनी जंक्शन पहुंचा था। वह सर्कुलेटिंग एरिया में शुक्रवार रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी बदमाशों ने पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया।

गाली-गलौज करते हुए करने लगे छीना-झपटी

पीडि़त युवक ने बताया कि दो युवक पहुंचे और कहने लगे की तू रात में यहां क्यों रुका है। गाली-गलौज करते हुए बैक व जेब चेक करने लगे। विरोध किया तो मारपीट करने लगे। इस बीच एक युवक चाकू निकालकर कई वार कर दिया। चाकू के हमले में युवक को हाथ, पीठ व कंधे में चोट आई है।

बैग, नकद व मोबाइल छीना

बालेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने उसके साथ बेदम पिटाई की है। जब व अचेत हो गया और हमले में घबरा गया तो बदमाश उसका बैग लेकर भाग गए। जिसमें कपड़े, दस्तावेज व अन्य सामग्री थी। इसके अलावा जेब से लगभग 10 से 12 हजार रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए हैं।
नगर निगम की लापरवाही: छह माह से फॉगिंग मशीनें बनीं शोपीस, शहर मच्छरों के कहर से बेहाल

खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल

युवक खून से लथपथ जिला अस्पताल पहुंचा, जहां पर डॉक्टर ने उपचार करते हुए भर्ती कराया है। युवक को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। बालेंद्र ने अस्ताल में लोगों से मदद लेकर परिजनों को सूचना भेजी है। हालांकि, दोपहर तक परिजन नहीं पहुंचे थे।

नशे में घटना होना मान रही पुलिस

यात्री के साथ हुई इस घटना को पुलिस में नशे में होना बता रही है। कोतवाली पुलिस ने कहा कि दोनों ही पक्ष नशे में बताए गए हैं। हालांकि यात्री के साथ हुई इस वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। दिन हो या रात स्टेशन परिसर व आसपास के क्षेत्र में नशेड़ी युवक, आसामाजिक तत्व डेरा जमाए रहते हैं और मौका पाते ही वारदातों को अंजाम देते हैं।

जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस निष्क्रिय!

यात्री व ट्रेनों की सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ काम कर रही है। इन दोनों ही विभागों की निष्क्रियता का अपराधी फायदा उठा रहे हैं। सिविल पुलिस भी ध्यान नहीं देती, जिसके कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।
79 स्कूल पर लटकी मन्यता की तलवार, हजारों बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन से लगभग 90 जोड़ी ट्रेनें, मुड़वारा रेलवे स्टेशन से 50 जोड़ी से अधिक ट्रेनें चलती हैं। दोनों ही प्रमुख स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग 20 से 25 हजार यात्री सफर करते हैं, बावजूद इसके इनकी सुरक्षा में बेपरवाही बरती जा रही है। अधिकारियों का दौरा भी औपचारिक साबित हो रहा है। दो साल पहले खिरहनी में यात्री की हत्या, जीआरपी स्टेशन के बाहर फायरिंग सहित कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।

कोतवाली व जीआरपी टीआई ने कही यह बात

अजय सिंह, टीआई कोतवाली ने कही कि नशे के चलते दोनों पक्षों में विवाद होना बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिले हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। एलपी कश्यप, टीआई जीआरपी ने कहा कि यात्री के साथ चाकू से हमला कर लूट किए जाने की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सर्कुलेटिंग एरिया कोतवाली में आता है। स्टेशन के आसपास आसामाजिक तत्व न रहें, इसका ध्यान रखा जाएगा।

Hindi News / Katni / सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री पर चाकू से हमला कर लूट, महफूज नहीं यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो