script79 स्कूल पर लटकी मन्यता की तलवार, हजारों बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ | Private schools did not take recognition | Patrika News
कटनी

79 स्कूल पर लटकी मन्यता की तलवार, हजारों बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

जिले में 412 निजी स्कूल, 320 ने किया मान्यता के लिए आवेदन, 303 को ही मिली मान्यता

कटनीApr 11, 2025 / 09:29 pm

balmeek pandey

School Admission

School Admission

कटनी. जिले में रेवड़ी की तरह निजी स्कूलों का संचालन शहर से लेकर गांवों व कस्बों में हो रहा है। शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जिलेभर में 412 निजी स्कूलों का संचालन हो रहा है। हालांकि इनकी संख्या 420 के भी पार है। हैरानी की बात तो यह है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुरू हो गया है, लेकिन 100 से अधिक ऐसे स्कूल हैं जिनकी अबतक मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया नहीं हो पाई है। कई स्कूल ऐसे हैं जिनके द्वारा मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन तो पोर्टल में कर दिया गया है, लेकिन मापदंड पूरे नहीं किए गए।
जानकारी के अनुसार 320 स्कूलों ने अबतक मान्यता के लिए आवेदन किया है। यह प्रक्रिया 31 मार्च 2024 की स्थिति में पूरी कर ली जानी थी, लेकिन सिर्फ 303 स्कूलों को ही मान्यता मिल पाई है। जिले में 79 स्कूलों की मान्यता कटघरे में है। शिक्षा विभाग के अनुसार 1 अप्रेल से उनका संचालन अवैध तरीके से हो रहा है। विभाग को इनके खिलाफ तालाबंदी करनी थी, लेकिन अबतक कोई कदम नहीं उठाए गए। वहं दूसरी ओर 17 निजी स्कूल ऐसे हैं जो अबतक मान्यता की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए।

अधर में बच्चों का भविष्य

कुछ निजी स्कूल संचालकों द्वारा रुपए कमाने के लालच में स्कूल तो खोल लिए गए, लेकिन उनका विधिवत संचालन नहीं किया जा रहा। इस मनमानी से सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में है। कई लोग अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं कि उनके स्कूल को मान्यता दे दी जाए।
जल संरक्षण के लिए पहल: कुओं और नलकूपों से होगा वर्षा जल संचय, 160 जलस्रोत होंगे रिचार्ज

बड़़वारा व बहोरीबंद के ये हैं स्कूल

जानकारी के अनुसार बड़वारा ब्लॉक के आदर्श ज्ञान लीला स्कूल, गौरांग एकेडमी, केसर बाई शिशु मंदिर, सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर पिपरियाकला, संकरीगड़, सिमरियासानी, बगैहा, स्मार्ट किड्स स्कूल, स्टार चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक क्विड, वीणा वादनी स्कूल व ढीमरखेड़ा ब्लॉक के एएलसी मेमोरियल इंग्लिश, जय भारत ज्ञान विज्ञान, जेजे इंग्लिश मीडियम, एमजी ज्ञान मंदिर, मार्गदर्शन इंग्लिश, सरस्वती शिशु मंदिर, सनराइज पब्लिक ने मान्यता नहीं कराई।

बहोरीबंद व कटनी के ये हैं स्कूल

बहोरीबंद ब्लॉक के एडीबी पब्लिक स्कूल, भागचंद जैन संस्कार, देलही नवाचार, ड्रीमलेंड इंग्लिश मीडियम, गुरुकुल कॅरिय एकेडमी, केजीएन आदर्श विद्यालय, किड्स वल्र्ड एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर पथराड़ी पिपरिया, छपरा, खम्हरिया, स्लीमनाबाद, सुशील बाई हाइस्कूल ने मान्यता नहीं ली। इसी प्रकार कटनी ब्लॉक के ब्रिटिश फ्यूचर, चैम्पियन, ग्लोबल पब्लिक, ग्रीन वैली, ज्ञानदीप, ज्ञान ज्योति, ज्ञान सागर, जैन प्रथमिक, किड्स, मानस मंदिर, नन्हे कदम, न्यू मॉडर्न, रोजवैली, एसएस जैन गल्र्स, सेंट मदर टेरेसा, सरस्वती पहाड़ी, शांति नगर प्राथमिक, सुद्धानंद मिडिल इमलिया व पुरैनी, स्मॉल वंडर्स, जिला दृष्टिवादिता ने मान्यता नहीं ली।
नगर निगम की लापरवाही: छह माह से फॉगिंग मशीनें बनीं शोपीस, शहर मच्छरों के कहर से बेहाल

रीठी व विगढ़ में इन्होंने नहीं ली मान्यता

इसी प्रकार रीठी ब्लॉक में अवर्निता एकेडमी, वार्डस्ले, देलही नवाचार विद्यालया, देलही नवाचार विद्यालय, जीवन ज्योति पब्लिक, सरस्वती शिशु मंदिर रीठी, गुरजीकला, सलैया स्टेशन, अमगवां व बिरुहली, स्टार इंडियन पब्लिक सहित विजयराघवगढ़ ब्लॉक में ग्रामीण सरस्वती शिशु मंदिर, लाल कहानचंद प्राइमरी, श्री आरके शर्मा, एवरेस्ट पीएस, रहीमिया ऊर्दू, संस्कार इंग्लिश मीडियम, सरस्वती ज्ञान मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर सिनगौड़ी, दुर्जनपुर, हर्रैया, हथेड़ा, खिरवा, परसवारा सहित सन राइज पब्लिक स्कूल ने मान्यता के लिए आवेदन नहीं किया।

डीपीसी ने कही यह बात

इस मामले को लेकर डीपी केेके डहेरिया का कहना है कि जिले में 420 निजी स्कूलों में 320 स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था। 303 स्कूलों की मान्यता हो गई है। 1 की मान्यता रद्द कर दी गई है। 79 स्कूलों ने मान्यता नहीं की है। 1 अप्रेल से उनका संचालन अवैध तरीके से हो रहा है। संचालित पाए जाने पर उनके खिलाफ अब तालाबंदी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Hindi News / Katni / 79 स्कूल पर लटकी मन्यता की तलवार, हजारों बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

ट्रेंडिंग वीडियो