scriptमोहरों की लालच में राजस्थान से पहुंचे कटनी, दो लोग हुए ठगी के शिकार! | yatriyon ke sath loot | Patrika News
कटनी

मोहरों की लालच में राजस्थान से पहुंचे कटनी, दो लोग हुए ठगी के शिकार!

yatriyon ke sath loot

कटनीMar 09, 2025 / 10:22 pm

balmeek pandey

yatriyon ke sath loot

yatriyon ke sath loot

पारधी समुदाय के बदमाशों ने बनाया निशाना, रुपए वापस मांगे तो घोंपी चाकू, घटना के बाद मैहर दर्शन करने जाने के लिए गढ़ी कहानी, बदमाशों द्वारा किए गए चाकू से हमले में दोनों को आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल में उपचार जारी
कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच तो सामने आया मामला, खाते में 10 हजार किए फोन-पे

कटनी. चंद रुपयों में सोने की मोहरें पाने की लालच में राजस्थान के दो लोग पारधी समुदाय के कुछ बदमाशों के चंगुल में फंस गए। रुपए लेकर मोहर लेने शनिवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारा बाईपास के समीप बाइपास पहुंचे। जहां पर बदमाशों ने रुपए तो ऐठ लिए, लेकिन मोहरें नहीं दीं। उलटा मारपीट व चाकू से गंभीर हमला कर रुपए लेकर चंपत हो गए। 7 से 8 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में दोनों को गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार हरी बाबू पिता जादन सिंह (53) निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान, रविंद्र सिंह पिता फूल सिंह (63) निवासी सवाई माधोपुर राजस्थान दोनों मैहर जाने के लिए शनिवार की सुबह कटनी पहुंचे थे। उनका कहना था कि ट्रेन से उतरकर स्टेशन से ऑटो पकडकऱ मैहर शारदा माता के दर्शन करने के लिए बस स्टैंड के लिए निकले, लेकिन वे ऑटो से बस स्टैंड ना जाकर द्वारा बाइपास पहुंच गए। ऑटो चालक ने द्वारा बाइपास के पास जाकर के उतार दिया।
जिले में 310 मुख्य व गौड़ खनिज की खदानें, 140 अब तक स्वीकृति का इंतजार

बस का कर रहे थे इंतजार, पहुंच गए बदमाश
घायलों ने यह कहानी पुलिस को पहले बताई कि दोनों मैहर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सात-आठ बदमाश मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। बदमाश बोलने लगे कि हमारे गांव में कैसे पहुंचे, तुम दोनों को काट डालेंगे। जेब में जो भी रखे हो बाहर निकलो। जब दोनों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू निकालकर के हमले शुरू कर दिया। इस दौरान रविंद्र सिंह के पसली में व हाथ में चाकू लगने के कारण गंभीर चोट आई है। वहीं हरी बाबू के कंधे में चाकू लगी है। जैसे ही दोनों खून से लथपथ हो गए तो बदमाश लूटपाट कर वहां से फरार हो गए। बदमाशों ने रविंद्र सिंह के पास 6500 व बाबू के पास रखे 20 हजार रुपए नकद लूटकर भाग गए। रविंद्र के हाथ से अंगूठी भी उतारने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह कड़ी होने के कारण नहीं उतरी।
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों ने दोनों ही घायलों को पुलिस थाने में जाने की सलाह दी। लहूलुहान हालत में दोनों थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार जारी है। हालांकि दोनों की स्थिति खतरे के बाहर है। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3,5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में, 13 सदस्यों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

मोहर लेने का हुआ विवाद: पुलिस
वहीं इस घटना में पुलिस ने अबतक की जांच में पाया है कि राजस्थान के दोनों लोग सोने की मोहर लेने की लाचल में यहां पहुंचे थे। यहां आकर बदमाशों के चंगुल में फंस गए। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले ये लोग हजारों रुपए कीमती सोने की दो मोहरें 8 हजार रुपए में लेकर गए थे, उसी लालच में फिर आ गए। फिर से मोहर लेने के लिए नकद रुपए व 10 हजार रुपए फोन-पे किए गए। रुपयों के लेनदेन को लेकर आरोपियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई। आरोपी रीठी क्षेत्र के पारधी समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस जिनकी तलाश में जुट गई है।
वर्जन
द्वारा गांव के समीप राजस्थान के दो लोगों के साथ मारपीट कर रुपए छीने जाने की घटना में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि ये सोने की मोहर के लालच में पारधी समुदाय के लोगों के चक्कर में पडकऱ यहां पहुंचे थे। रुपए भी ऑनलाइन फोन-पे पर 10 हजार रुपए दिए हैं। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों की तालश जारी है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
आशीष शर्मा, कोतवाली टीआई।

Hindi News / Katni / मोहरों की लालच में राजस्थान से पहुंचे कटनी, दो लोग हुए ठगी के शिकार!

ट्रेंडिंग वीडियो