2.16 करोड़ का भुगतान जारी
फिर भी कारखाना प्रबंधन की ओर से वाहवाही लूटने बकायाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भुगतना करने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। पंडरिया कारखाना किसी चारागाह से कम नहीं है, गलत मैनेजमेंट के चलते यह
कारखाना कर्ज में डूबता जा रहा है। माना जा रहा है कि कारखानें की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जितने दिन चल जाए बहुत है।
पंडरिया कारखाने के एमडी उत्तर कुमार कौशिक ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रेता
कृषकों से एफआईरपी के तहत 315.10 प्रति क्विंटल के मान में से पूर्व में 150 प्रति क्विंटल के मान से भुगतान किया गया था। जिसमे से शेष राशि 165.10 रु. प्रति क्विंटल के मान से 30 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक के गन्ना विक्रेता कृषकों को 2.16 करोड़ रुपए भुगतान जारी कर दिया गया है।