पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बोड़लर और पंडरिया दोनों विकासखंड के 655 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इनमें 77 मतदान केंद्र नक्सली दृष्टि से अति संवेदनशील और 45 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में हैं। इन क्षेत्रों में डीआरजी व सीएएफ के विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई हैं जो निरंतर क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
वहीं दोनों ब्लॉक में 257 मतदान केंद्रों को राजनीतिक रूप से संवेदनशील चिह्नित किया गया है जहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी। क्योंकि यहां पर हंगामे की स्थिति बनी रहती है। इसलिए
मतदान केंद्रों के पास हंगामा, झगड़ा या गड़बड़ी करने वालों को तुरंत हिरासत में लिया जाएगा। मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर अनधिकृत रूप से घूमने, संदिग्ध गतिविधि करने या समूह में एकत्र होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कबीरधाम पुलिस स्पष्ट चेतावनी देती है कि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, मतदाताओं को डराने-धमकाने या हिंसा करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज होगी और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
CG Panchayat Chunav: मतदान केंद्रों की पर होगी पैनी नजर
मतदान केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति होगी। अनधिकृत प्रवेश पर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी। किसी भी मतदान केंद्र के आसपास हथियार, शराब, नशीले पदार्थ या अवैध सामग्री के साथ पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। किसी भी परिस्थिति में चुनावी शुचिता भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गड़बड़ी या स्थिति बिगड़ाने की कोशिश करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
48 पेट्रोलिंग टीम रुट पर मैप अनुसार तैनात
पुलिस कप्तान का कहना है मतदान स्थल की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा बनाए गए चक्रव्यूह से बचना नामुमकिन है। कुल 1326 सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। 48 पेट्रोलिंग टीमें पर्याप्त बल के साथ विशेष रूट मैप के अनुसार तैनात रहेगी, जिससे किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की स्थिति में 5 से 10 मिनट के भीतर सुरक्षा बल पहुंच जाएगा। इसके अलावा थाना बोड़ला और थाना पंडरिया में 50-50 जवानों की त्वरित कार्रवाई टीम के लिए क्यूआरटी तैनात की गई है जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सक्रिय होगी। इसके अतिरिक्त थाना चिल्फी, रेंगाखार, कुकदूर, पांडातराई, कोतवाली, भोरमदेव, कुंडा, तरेगांव, झलमला, सिंघानपुरी और चौकी पौड़ी व दामापुर, में भी क्यूआरटी बल रिजर्व में रखा गया है।
CG Panchayat Chunav: अफवाहों पर कड़ी निगरानी
इसके साथ ही भ्रामक खबरें या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार या झूठी जानकारी पोस्ट करने वालों को ट्रेस कर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी। संदिग्ध तत्वों के लिए सख्त चेतावनी, कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर कड़ी कार्रवाई होगी।