यह भी पढ़ें:
Bilaspur News: रिहायशी इलाके में घुसा भालू, देखकर लोगों में मचा हड़कंप, देखें VIDEO बोड़ला नगर जंगल से लगा हुआ है। गर्मी के समय जंगल में पानी की कमी और
आगजनी के कारण जंगली जानवर बस्ती की ओर पहुंच जाते हैं। बुधवार की सुबह भी ऐसा ही कुछ हुआ। सुबह करीब 6 बजे बोड़ला नगर में कुत्तों के अधिक भौंकने से लोगाें की नींद खुली। देखा तो कुत्ते एक चीलत को नोच रहे थे।
लोगों ने कुत्तों को भगाया, लेकिन चीतल को बचा नहीं सके। कुत्तों ने चीतल के शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला था, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना वन अमले को दिया गया। वन अमला ने मृत चीतल को ले गया। पोस्ट मार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
अधिकारियों को नहीं है सुध वन परिक्षेत्र कवर्धा के घने जंगलों में आए दिन आग लगते रहता है। इसमें वन चौकीदार से लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी तक ध्यान नहीं देते जिसके कारण हरी भरी जंगल बंजर भूमि में तब्दील होते जा रही है। इसमें निवासरत जंगली जानवर आग से जान बचाने अब मैदान की ओर रुख करते हैं। रिहायशी इलाकों में पहुंचते ही कुत्ते चीतल को दौड़ाते हैं। उस पर हमला कर नोच डालते हैं जिससे उसकी मौत हो जाती है। हर साल ऐसे कई मामले सामने आते ही रहते हैं।