scriptCG Job Recruitment Exam 2025: 16 केंद्रों पर आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, 5279 अभ्यर्थी होंगे शामिल… | Excise constable recruitment exam will be held | Patrika News
कवर्धा

CG Job Recruitment Exam 2025: 16 केंद्रों पर आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, 5279 अभ्यर्थी होंगे शामिल…

CG Job Recruitment Exam 2025: कवर्धा जिले में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा।

कवर्धाJul 23, 2025 / 01:25 pm

Shradha Jaiswal

16 केंद्रों पर आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा(photo-patrika)

16 केंद्रों पर आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा(photo-patrika)

CG Job Recruitment Exam 2025: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रात: 10 से दोपहर 12.15 बजे तक संपन्न होगी। कबीरधाम जिले में परीक्षा के लिए कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं जहां 5279 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

CG Job Recruitment Exam 2025: 5279 अभ्यर्थी होंगे शामिल

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाए परीक्षा संचालन और अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी तरीके से सपन्नता के लिए पुलिस नोडल अधिकारी के रूप में कृष्णा कुमार चन्द्राकर को नियुक्त किया गया है।

16 परीक्षा केन्द्र निर्धारित

व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा.निर्देश लागू किए गए हैंए ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने व्यापम की सभी परीक्षाओं के लिए निर्धारित दिशा.निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 16 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें पीजी कॉलेज कवर्धा, शासकीय राजमाता विजयराज्यये सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन कवर्धा प्रमुख केंद्र है।

Hindi News / Kawardha / CG Job Recruitment Exam 2025: 16 केंद्रों पर आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा, 5279 अभ्यर्थी होंगे शामिल…

ट्रेंडिंग वीडियो