Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास में भोरमदेव व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, तैयारियां शुरू…
Kanwar Yatra 2025: कवर्धा जिले में 14 जुलाई से शुरू होने वाली भोरमदेव पदयात्रा और कांवड़ यात्रा को सुचारु और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए कबीरधाम पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
श्रावण मास में भोरमदेव व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क(photo-unsplash0
Kanwar Yatra 2025: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में श्रावण मास के पावन अवसर पर आगामी 14 जुलाई से प्रारंभ होने वाली भोरमदेव पदयात्रा व अमरकंटक से डोंगरिया, भोरमदेव और बुढ़ामहादेव तक निकलने वाली कांवड़ यात्रा को सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कबीरधाम पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।
Kanwar Yatra 2025: सुगम और सुरक्षित संचालन के लिए पुलिस अलर्ट
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, बोल बम समिति, विभिन्न हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ यात्रा संबंधी आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, ठहराव, चिकित्सा सहायता, पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। संगठनों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया व शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण यात्रा संचालन का संकल्प लिया।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने जानकारी दी कि यात्रा मार्गों पर यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफि क कंट्रोल प्वाइंट्स बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की संया को देखते हुए यात्रा मार्ग में अतिरिक्त पुलिस बल, होमगार्ड्स व स्वयंसेवकों की तैनाती की जा रही है। प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, मार्किंग के माध्यम से मार्गदर्शन और सावधानी संबंधी सूचनाएं दी जाएंगी। चार बाइक पेट्रोलिंग टीमों को भी लगातार गश्त पर रखा जाएगा जिससे मार्ग में कहीं भी सहायता तुरंत पहुंच सके।
दो दिन वाहनों पर रोक
एसपी ने कहा कि श्रावण मास के प्रत्येक रविवार और सोमवार को भोरमदेव रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। केवल कांवड़ यात्रियों को पैदल मार्ग की अनुमति होगा इस दौरान भोरमदेव मंदिर से बोड़ला की ओर जाने वाले वाहनों को शनि मंदिर चौक से चौरा दियाबार होते हुए बोड़ला जायेंगे भोरमदेव से कवर्धा आने वाहन सरोधा होते हुए लालपुर मार्ग से कवर्धा आएंगे।
समस्त कांवड़ यात्रियों को सड़क के दाहिने ओर पैदल चलना अनिवार्य किया गया है ताकि सामने से आ रहे वाहनों को देखा जा सके और दुर्घटना की संभावना कम हो। इसके लिए सड़क पर स्पष्ट चिन्हांकन किया गया है। प्रमुख मोड़ों, चढ़ाई वाले स्थानों एवं अंधे मोड़ों पर विशेष ट्रैफि क पिकेट लगाए जाएंगे। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भोरमदेव थाना और कुकदूर थाना परिसर के सामने पुलिस विभाग द्वारा कांवड़ यात्रियों और पदयात्रियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रवंशी ने बताया कि नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर शिविर लगाकर कांवड़ियों के लिए ठहरने, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा, प्रकाश व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था की गई है। एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया कि अमरकंटक से भोरमदेव और बुढ़ामहादेव तक के सपूर्ण मार्ग पर पुलिस द्वारा नियमित गश्त की जाएगी और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
Hindi News / Kawardha / Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास में भोरमदेव व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, तैयारियां शुरू…