scriptCG News: राशन दुकान संचालकों की बैठक, लापरवाही से बचने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश | Meeting of ration shop operators, essential guidelines | Patrika News
कवर्धा

CG News: राशन दुकान संचालकों की बैठक, लापरवाही से बचने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

CG News: शहर के उचित मूल्य दुकान संचालक व खाद्य विभाग के अधिकारियों की आयोजित बैठक में कही। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को भी दुकान संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कवर्धाApr 26, 2025 / 02:57 pm

Love Sonkar

CG News: राशन दुकान संचालकों की बैठक, लापरवाही से बचने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
CG News: शहर में स्थित सोसायटी का संचालन समय-सीमा में करने व हितग्राहियों को राशन लेने भटकना न पड़े, हितग्राहियों को सही समय पर राशन मिले, इसका पूर्ण ध्यान रखे। राशन सामाग्री लेने आये हितग्राहियों से व्यवहार कुशल रखे।
यह भी पढ़ें: Fraud News: एक ही राशन कार्ड नंबर पर दो परिवारों के नाम दर्ज, SDM ने दिए जांच के आदेश

उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने नगर पालिका कार्यालय में शहर के उचित मूल्य दुकान संचालक व खाद्य विभाग के अधिकारियों की आयोजित बैठक में कही। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को भी दुकान संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राशन वितरण का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। ताकि हितग्राहियों को राशन प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। हितग्राहियों को समय पर राशन मिले, यह सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिमेदारी है।
राशन लेने आने वाले हितग्राहियों से व्यवहार कुशल और सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाया जाए। दुकान संचालकों को वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की सत हिदायत दी गई है। बैठक में खाद्य विभाग के उपस्थित अधिकारियों को भी राशन दुकानों के संचालन में समय-समय पर निगरानी व मार्गदर्शन देने के लिए निर्देशित किया गया।
राशन दुकान संचालक अगर लापरवाही करते है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी प्रस्तावित करें। बैठक में खाद्य विभाग के सभापति व पार्षद वार्ड क्रमांक 1 देवकुमार साहू, सभापति दुर्गेश अवस्थी, पार्षद तिलक झारिया, डोनेश राजपूत, दीपक सिन्हा, भीखम कोसले, सोनू उपाध्याय सहित मुय नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, सहायक खाद्य अधिकारी अनिल वर्मा, खाद्य निरीक्षक, कवर्धा शहरी खेमराम चंद्राकर उपस्थित रहे।
शिकायत न आये इसका ध्यान रखें

राशन वितरण व्यवस्था में कोई बाधा न आए और सभी पात्र नागरिकों को समय पर लाभ मिल सके। अपने अपने सोसायटी के सामने, पार्षद, सेल्समेंन, समूह का नाम, खाद्य अधिकारी का नाम व मोबाईल नं. जरूर अंकित करें। ताकि आवश्यकता पड़ने पर सीधो दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जा सके। बैठक में खाद्य अधिकारी ने सोसायटी संचालकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि दुकान को समय पर खोले, शिकायत न आये इसका ध्यान रखना आवश्यक है। नागरिकों से बेहतर संवाद करें। शासकीय कार्य दिवसों व तय समय सीमा अनुसार दुकान खोले। निर्देशों की अवहेलना करने पर सत से सत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, जिसके जिमेदार स्वयं रहेंगे।

Hindi News / Kawardha / CG News: राशन दुकान संचालकों की बैठक, लापरवाही से बचने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो