scriptPatwari Transfer: प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर, देखें | Patwari Transfer: 19 Patwaris transferred in Revenue Department | Patrika News
कवर्धा

Patwari Transfer: प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर, देखें

Patwari Transfer: राजस्व विभाग में कसावट लाने कलेक्टर गोपाल वर्मा ने 19 पटवारियों का किया तबादला। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों को हटाकर नई पदस्थापना दी गई। यह निर्णय प्रशासनिक व्यवस्था और लोकहित में लिया गया है।

कवर्धाJul 01, 2025 / 04:53 pm

Laxmi Vishwakarma

19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर (Photo source- Patrika)

19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर (Photo source- Patrika)

Patwari Transfer: राजस्व विभाग में कसावट लाने जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग की प्रमुख कड़ी पटवारियों का स्थानांतरण किया है। कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा जारी आदेश में प्रशासनिक कसावट, व्यवस्था व लोकहित में इन 19 पटवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया, जो या तो लंबे समय से एक ही स्थान में जमे हुए थे या फिर शहर के आसपास के ही हल्के में पदस्थ रहे हैं। उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।
कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा जारी सूचि के अनुसार दीपक कुमार कौशिक को पटवारी हल्का 08 डबराभाट से रेंगाखार तहसील क्षेत्र में भेजा गया है। इसी प्रकार श्यामला साहू पिपरिया से रेंगाखार क्षेत्र, शशांक तिवारी कोठार से रेगांखार क्षेत्र, अंकित पाटिल मैनपूरी से रेंगाखार क्षेत्र, रविकांत आमदे को धमकी से छिरहा, निर्मल साहू को छिरहा से धमकी।
यह भी पढ़ें

प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों की बल्ले-बल्ले! 6.25% तक की मिलेगी छूट, नगर निगम ने की ये बड़ी घोषणा, जानें कैसे मिलेगा लाभ?

Patwari Transfer: सतीश चंद्राकर को रवेली से भागुटोला, पालेश्वर सिंह ठाकुर भागुटोला से रवेली, योगेश कुमार ध्रुव खहरिया से तहसील लोहारा क्षेत्र, मिलेन्द्र वैष्णव डोंगरिया खुर्द से तहसील पिपरिया क्षेत्र में, अंकुश सिंह ठाकुर पनेका से तहसील लोहारा क्षेत्र, दिलमोहन निषाद भरेली से दशरंगपुर, देवकुमार साहू दशरंगपुर से भरेली, इसी प्रकार प्रदीप सोनी का बहनी से महराजपुर, मुकेश पनागर महराजपुर से बहनी, मनोज कुमार खरे राजानवागांव, प्रदीप लहरे का बाघामुड़ा स्थानांतरण हुआ है। आदेश में तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।

Hindi News / Kawardha / Patwari Transfer: प्रशासनिक सर्जरी… 19 पटवारियों को किया गया इधर से उधर, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो