युक्तियुक्तिकरण के तहत शिक्षिका नर्मदा साहू का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण शिक्षिका उषा बोरकर का लंबे समय से स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। लेकिन दूसरी शिक्षिका का स्थानांतरण कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उषा बोरकर का विद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीणों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है। विद्यालय में समय पर उपस्थित भी नहीं रहती। ग्रामीण अपने बच्चों को 15 दिन से स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
चक्काजाम में ग्रामीणों को समर्थन देने बीजाभाटा पहुंचे विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया ही गलत है। इससे अव्यवस्था फैल रही है। विभाग को कई बार बोलने के बाद भी शिकायत वाली शिक्षिका को ना हटाकर दूसरी शिक्षिका को हटाने से ग्रामीण नाराज हैं। सरकार पढ़ने वाले बच्चों के साथ किसानों को भी परेशान कर रही है। किसानों को खाद, बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है।
पर्याप्त मात्रा में बिजली भी उपलब्ध नहीं हो रही है। चक्काजाम को जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि राजेश बाफना, हरीश चंद्राकर, केशव शर्मा, जनपद सदस्य ललिता भूआर्य, शोभित यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनुभव शर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, भोजराम साहू, जनपद सदस्य भूपेश नायक, सागर साहू, सरपंच कांतिभूषण साहू, गीनूराम ठाकुर, दुर्जनलाल साहू, बिसुलाल साहू, टोमन लाल देवांगन, दयाल यादव, अनवर सूर्यवंशी, चोवाराम साहू, भुवन कुमार साहू, लीलाधर मेश्राम उपस्थित थे।
चक्काजाम कल तक स्थगित ग्राम बीजाभाटा में ग्रामीण एवं विधायक ने शिक्षिका व बीईओ को निलंबित करने की मांग को लेकर चक्काजाम किया था। एसडीएम के आश्वासन सोमवार 11.30 बजे तक निलंबन आदेश जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद चक्काजाम कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि बीजाभाटा की विवादित शिक्षिका एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जब तक निलंबित नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। बच्चों के भविष्य के लिए लड़ाई जारी रहेगी। हम भरी बरसात में मांग पूरी होने तक सड़क पर बैठे रहेंगे।