ट्रक में कुल 190 बोरियों में पान मसाला था। इसमें लगभग 15 लाख 96 हजार पाउच कीमत लगभग 63 लाख 84 हजार रुपए और 38 बोरियों में च्युइंग तंबाकू अनुमानित 15 लाख 96 हजार पाउच कीमत लगभग 15 लाख 96 हजार रुपए बरामद किए गए। ट्रक की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आकी गई है।
इस प्रकार कुल जब्त संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 4 लाख 80 हजार रुपए से अधिक है। वाहन चालक सुरजीत पिता मुनैश सिंह (24) निवासी बड़ाखेड़ा उत्तर प्रदेश कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संपूर्ण माल व वाहन को जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत कठोर वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की है।
विस्तृत कार्रवाई जारी
उक्त प्रकरण पर कुकदुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कंसारी ने बताया कि यह माल दिल्ली से कटक उड़ीसा ले जाया जा रहा था। प्रथम दृष्टया यह माल
तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जाना प्रतीत हो रहा है। ट्रक को थाना परिसर में खड़ा कर विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अवैध मुनाफाखोरों के लिए कड़ा संदेश है बल्कि यह भरोसा भी देती है कि जिले में कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – भूपत सिंह धनेश्री, एसडीओपी पंडरिया