अकेले जाने से डर रहे पुलिसकर्मी
पिपलौद पुलिस को 40 नामजद आरोपियों की तलाश है, लेकिन हकीकत यह है कि पथराव के बाद अब पुलिसकर्मी भी दो तीन की संख्या में आमाखजुरी में आरोपियों की तलाश में जान से डर रहे हैं। भारी पुलिस बल के साथ आरोपियों की सर्चिग होगी। यही एक वजह है कि घटना के दूसरे दिन पिपलौद पुलिस इस मामले से जुड़े एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। इधर आरोपी अब भी आमाखजुरी में ही बसे हुए हैं।
9 महिलाओं समेत 40 आरोपी
पिपलौद थाने में लाखासिंग पिता नानसिंग, करताप पिता लाखासिंग, प्रताप पिता लाखासिंग, धुमसिंह पिता लाखासिंग, प्रेम पिता लाखासिंग, करण पिता लाखासिंग, बाला पिता लाखासिंग, मदन पिता रुखडिया, सुखलाल पिता फूलसिंग, प्रकाश पिता सुखलाल, प्रेमसिंह पिता सुखलाल, भीलु पिता भावसिंह, सुरपाल पिता भीलू, गोपाल पिता भीलु, मुकेश पिता भीलू लालू पिता खेमला, रमेश पिता खेमला, सुरसिंह पिता कालू, मुकेश पिता सुरसिंह, इंदरसिंग पिता कालू, सुखलाल पिता इंदरसिंग, भुवानसिंग पिता इंदरसिंग, सागर पिता कलसिंग, तेर सिंह, बिसन पिता चंदरसिंग, नानसिंग पिता केरिया, नानसिंग पिता भारसिंग, दीपक पिता मानसिंग, कैलाश पिता फुलसिंग, गोरे लाल पिला मेहकाल, रामसिंग पिता वेस्ता, तुलसी पति लाखासिंग, राहलीबाई पति भीलू, मिश्रीबाई पति लाखासिंग, गीताबाई पति करताप सिंग, मुन्नी डूडवे पति करणसिंग डूडवे, कला डूडवे पति प्रेम डूडवे. मेथली बाई पति मेहकाल, रंगलीबाई पति सुरसिंग नवसीबाई पति रूखडिया व अन्य लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
पत्थरबाजों पर केस दर्ज करवाया है
बारिश की वजह से कार्रवाई रोक दी गई है। मौसम खुलते ही जब अच्छी तरह से तेज धूप निकल आएगी दोगुनी ताकत के साथ अतिक्रमण कारियों को वन भूमि से हटाया जाएगा। पत्थरबाजों पर केस भी दर्ज करवाया गया है। – राकेश कुमार डामोर, डीएफओ