हमले के बाद बंदूक के साथ फोटो डाली
वनकर्मियों पर हमले के बाद आरोपी छत्तर सिंग ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें वह हाथ में बंदूक लिए हुए है। तु मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता आदिवासी गाने पर वह बंदूक लहराते हुए नजर आ रहा है। वन विभाग ने उसके इस वीडियो के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। वहीं लाखासिंग का ड्रोन वीडियो भी वन विभाग ने बनाया है। जिसमें वह धारदार फालिया लिए वह खड़ा है।
तीन परिवार व उनके रिश्तेदार आकर बसे
आमाखुजरी में लाखासिंग, गणपतसिंग और मोवासिंग की धाक हैं। लाखासिंग का सबसे अधिक जंगल पर कब्जा हैं। दर असल लाखासिंग की दो पत्नियां और 12 बच्चे हैं। यह सभी वयस्क हैं। इनमें से अधिकांश की शादी हो गई है। बेटी व बेटा के भी बच्चे हैं। वे भी यहां बसे हुए हैं। एक ही परिवार के करीब 30 से अधिक लोग हैं। गणपत और मोवासिंग के परिवार में कम सदस्य हैं लेकिन उन्होंने अपने रिश्तेदारों को यहां बसा रखा है।
एक भी नहीं पकड़ाया
वनकर्मियों के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने वाले आरोपियों में 24 घंटे बाद भी एक भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। सोमवार ट्रैक्टर जब्त कर ले जा रहे वन अमले पर आरोपियों परे लाखासिंग व उसके परिवार के साथ ही पांच अन्य लोगों ने हमला किया था। मारपीट कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए थे। मामले में खालवा पुलिस ने नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया था। वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। वन विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। – मनोज कुमार राय, पुलिस अधीक्षक
आमाखुजरी में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मारपीट करने वाले लोगों का अपराधिक रिकार्ड निकालकर जिलाबदर की कार्रवाई के लिए लिख रहे हैं। आमाखुजरी से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। – राकेश कुमार डामोर, डीएफओ