scriptcivil defence- नागरिक सुरक्षा योजना… सीमा पर छिड़ेगा युद्ध तो देश के अंदर रहकर करेंगे सेवा | civil Civil Security Scheme… If war breaks out on the border, we will serve by staying inside the country | Patrika News
खंडवा

civil defence- नागरिक सुरक्षा योजना… सीमा पर छिड़ेगा युद्ध तो देश के अंदर रहकर करेंगे सेवा

-प्रशासन कर रहा सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की फौज तैयार
-पहले दिन 180 सिविल डिफेंस स्वयं सेवकों को दिया आपदा का प्रशिक्षण

खंडवाMay 13, 2025 / 11:29 am

मनीष अरोड़ा

civil defence

खंडवा. अग्नि दुर्घटना में बचाव का प्रशिक्षण देते एनडीआरएफ।

प्रशासन कर रहा सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की फौज तैयार

भारत एवं पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला में नागरिक सुरक्षा योजना के तहत आपदा प्रबंधन की तैयारी की गई है। सीमा पर युद्ध छिडऩे पर ये वॉलंटियर्स जिले में रहकर आपात स्थिति में अपनी सेवाएं देंगे। सोमवार से नागरिक सुरक्षा वॉलंटियर्स का नामांकन शुरू हुआ। सोमवार को कुल 180 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों का नामांकन किया गया तथा उन्हें आपदा प्रबंधन के लिए पुलिस लाइन खंडवा में प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन सेवा एवं बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नितिन कपूर एवं डॉ. आलोक भूषण तथा अग्निशमन सेवा के लिए निगम से कार्तिक जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साल्वेज एवं स्ट्रेचर पार्टी के लिए अनिल पाटील एवं रवींद्र महिवाल प्लाटून कमांडर होमगार्ड द्वारा प्रशिक्षित किया गया। सायबर अटैक से संबंधित प्रशिक्षण सायबर सेल प्रधान आरक्षक जितेन्द्र राठौर द्वारा दिया गया। कार्डन एवं क्राउड कंट्रोल के संबंध में प्रशिक्षण एएसपी शहर महेन्द्र तारणेकर दिया गया। पुलिस लाइन खंडवा में प्रशिक्षण के लिए संसाधन एएसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी एवं रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी द्वारा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराया गया। नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण कार्य की मॉनिटरिंग कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा की जा रही है।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं एसपी मनोज कुमार राय द्वारा नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को संबोधित कर प्रशिक्षण की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्वयं सेवकों को देश भक्ति जन सेवा की भावना के जोश को ऊंचा रखने के लिए प्रेरित किया गया। नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण का कार्य अगले एक सप्ताह तक पुलिस लाइन खंडवा में सम्पादित किया जाएगा। इसके लिए 18 वर्ष से 50 वर्ष तक उम्र के स्वयं सेवक अपना नामांकन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर देश एवं जिले की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं।

Hindi News / Khandwa / civil defence- नागरिक सुरक्षा योजना… सीमा पर छिड़ेगा युद्ध तो देश के अंदर रहकर करेंगे सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो