scriptCG News: ग्रामीणों में खुशी की लहर… धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा देने खुला नया पुलिस कैंप | CG News: A new police camp opened to provide security in this village | Patrika News
कोंडागांव

CG News: ग्रामीणों में खुशी की लहर… धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा देने खुला नया पुलिस कैंप

CG News: नवीन पुलिस कैंप के खुलने से माड़ क्षेत्र में अब नक्सल विरोधी अभियान और अधिक सशक्त हुआ है। पालकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया गया।

कोंडागांवApr 10, 2025 / 10:06 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: ग्रामीणों में खुशी की लहर... धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा देने खुला नया पुलिस कैंप
CG News: नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम कांदुलनार में सुरक्षा बलों द्वारा नवीन पुलिस एवं जनसुविधा कैंप की स्थापना की गई है। इस कैंप का उद्देश्य सोनपुर-ढोढरीबेड़ा-मसपुर-होरादी-गारपा-कान्दुलनार से सितरम-मरोड़ा मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान करना है। यह माड़ क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में खोला गया 12वां पुलिस कैंप है, जिससे क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन अभियान को नई गति मिलने की उमीद जताई जा रही है।

CG News: योजनाओं का लाभ पहुंचेगा हर व्यक्ति तक

कान्दुलनार, जो कि ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील और थाना सोनपुर क्षेत्र में आता है, लंबे समय से नक्सल प्रभाव से जूझता रहा है। लेकिन अब सुरक्षा बलों की स्थायी मौजूदगी से यहां के ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और विकास की नई किरणें फूटने लगी हैं। नवीन कैंप की स्थापना के अवसर पर नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ की ओर से एक दिवसीय कयुनिटी पुलिसिंग शिविर का आयोजन भी किया गया।
इस शिविर में 133वीं वाहिनी बीएसएफ के कमांडेंट कमल सिंह शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, और रोबिनसन गुड़िया सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने ग्राम कांदुलनार, कोगे, पांगुड़, विवनार, बेरीटोला, बोरानीरपी आदि गांवों के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ अब हर व्यक्ति तक पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें

CG News: नक्सलियों के गढ़ में गणतंत्र दिवस की धूम… 26 गांवों में पहली बार लहराया तिरंगा, देखें तस्वीरें

सपना धीरे-धीरे साकार होता दिख रहा

CG News: ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें नक्सल हिंसा के डर में जीना पड़ता था, लेकिन अब पुलिस कैंप के बनने से वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने नक्सलवाद का साथ नहीं देने और विकास कार्यों में सहयोग देने की प्रतिबद्धता भी जाहिर की। शिविर में 400 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए। उन्हें दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री वितरित की गई, वहीं बच्चों को चॉकलेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
पालकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया गया। नवीन पुलिस कैंप के खुलने से माड़ क्षेत्र में अब नक्सल विरोधी अभियान और अधिक सशक्त हुआ है। ग्रामीण अब भयमुक्त वातावरण में जीवन जीने लगे हैं और ‘नक्सल मुक्त, सशक्त बस्तर’ का सपना धीरे-धीरे साकार होता दिख रहा है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: ग्रामीणों में खुशी की लहर… धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा देने खुला नया पुलिस कैंप

ट्रेंडिंग वीडियो