scriptCG News: अंधेरे में गांव… आंधी-तूफान के बाद टूटे खंभे और बिखरे तार, बना खतरा | CG News: Broken poles and scattered wires are posing a danger after storm | Patrika News
कोंडागांव

CG News: अंधेरे में गांव… आंधी-तूफान के बाद टूटे खंभे और बिखरे तार, बना खतरा

CG News: प्राकृतिक आपदा के कारण कई पेड़ गिर गए, जिससे बिजली के खंभे धराशायी हो गए और तारें जगह-जगह टूटकर सड़कों पर फैल गई हैं।

कोंडागांवMay 09, 2025 / 11:59 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: अंधेरे में गांव… आंधी-तूफान के बाद टूटे खंभे और बिखरे तार, बना खतरा
CG News: विकासखंड कोंडागाँव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोलबोला के ग्रामीण बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र में पिछले दिनों आई तेज आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
प्राकृतिक आपदा के कारण कई पेड़ गिर गए, जिससे बिजली के खंभे धराशायी हो गए और तारें जगह-जगह टूटकर सड़कों पर फैल गई हैं। इससे ना केवल आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं, बल्कि ग्रामीणों की जान को भी खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG News: आंधी तूफान से खंबाें पर गिरा पेड़, बिजली गुल से देर रात तक लोग परेशान..

CG News: बोलबोला के ग्रामीणों ने बुधवार रात वीडियो और तस्वीरें भेजते हुए बताया कि, बिजली आपूर्ति बाधित होने और टूटे तारों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन बिजली विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: अंधेरे में गांव… आंधी-तूफान के बाद टूटे खंभे और बिखरे तार, बना खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो