Crime News: घायल को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
उसी समय मेरा ससूर
शराब पीकर घर आया और मेरी सास गोंचीबाई से लड़ाई झगड़ा कर रहा था। तब मैं मेरे पति गोपनाथ व ननंद फुलदई आये शराब पीकर मां को झगड़ा लड़ाई कर रहा था जिसे हम लोग समझाने पर बनसिंग पोयाम घर से निकलकर कहीं चला गया।
तब हम लोग अपने अपने रूम में जाकर सो गये रात्रि करीबन 11 बजे मेरी सांस की चिल्लाने की आवाज आने पर देखे कि, मेरे ससुर टंगिया से सिर पर मारकर वहीं खड़ा था हम लोगों को देखकर टंगिया लेकर कहीं भाग गया। हम लोग घायल को इलाज के लिये सुबह निजी वाहन से जिला अस्पताल आये।
टांगिया को जब्त कर न्यायालय में किया गया पेश
Crime News: रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर थाना अनंतपुर में आरोपी बनसिंग उर्फ बंशीराम पोयाम के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी अखिलेश धीवर के द्वारा घटना स्थल ग्राम छोटे सोंहगा जाकर के आरोपी बनसिंग 60 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक नग टांगिया को जब्त कर न्यायालय
कोंडागांव में पेश किया गया जहां आरोपी का जेल भेज दिया गया है।