CG Election 2025: पंच का मतदान दोबारा करवाए जाने की बात
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग को यह शिकायत पहुंचाई है। वार्ड पंच का नाम गायब होने की जानकारी के बाद उस वार्ड में मतदान रोक दिया गया। अन्य वार्ड में उम्मीदवारों के लिए मतदान चलता रहा। देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार इस वार्ड में पंच का मतदान दोबारा करवाए जाने की बात कही जा रही है। यह मामला विकासखंड फरसगांव के ग्राम पंचायत कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक-02 का है। जहां पंच के लिए पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान पर थे। लेकिन यहां मतदान अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं को दिए जा रहे पांच के मत पत्र में पांच की जगह केवल चार उम्मीदवारों के ही नाम अंकित थे। इनमें एक उम्मीदवार शैलेश माली चुनाव, चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी इस मतपत्र में अनुपलब्ध रहा। शिकायत के बाद वहां तैनात मतदान दल के सदस्य कुछ कहने से बचते रहे।
नशे में पीठासीन अधिकारी, निलंबित
जशपुरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रोहित व्यास ने रिटर्निंग ऑफिसर ने जुनास खलखो प्रधान पाठक, जिनकी पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। 19 फरवरी को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर में सामग्री वितरण के दौरान जुनास खलखो नशे के हालत में पाए गए, जिसका मुलाहिजा कराया गया चिकित्सक द्वारा मुलाहिजा रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। पटवारी निलंबित
इसी क्रम में विजय कुमार श्रीवास्तव, पटवारी तहसील फरसाबहार को बिना पूर्व अनुमति के कुल 70 दिन अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
व्याख्याता निलंबित
गणेश कुमार मण्डल, व्याख्याता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार को 19 फरवरी को नशे के हालत में पाए जाने पर मुलाहिजा कराया गया। चिकित्सक द्वारा मुलाहिजा रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई और मण्डल ड्यूटी कर पाने के स्थिति में नही थे। जिसपर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
सचिव निलंबित
चौथी कार्रवाई, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने पत्थलगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव तमता दिनेश कलिहारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
रिटर्निंग ऑफिसर पत्थलगांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव तमता दिनेश कलिहारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु सेक्टर अधिकारी द्वारा पंचायत मुख्यालय में विजिट करने पर बगैर किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निर्वाचन कार्य बाधित हुआ, जिसपर कलिहारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को प्रदेश के 43 विकासखंडो में दूसरे चरण का मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान काफी धीमी गति से शुरू हुआ। सुबह 9 बजे से 7.48 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर बाद मतदान केंद्रों में लाइन लगी। इसमें बुजुर्ग और महिलाओं में खास उत्साह देखा गया।
मतदान केंद्रों में प्रत्याशियों के बीच आपसी विवाद
CG Election 2025: प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक द्वितीय चरण में रात 7 बजे बजे तक 77.06 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 76.20 फीसदी पुरुषों और 77.88 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया। आयोग के मुताबिक मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है। दूसरे चरण में आम से लेकर खास लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अपने गृहग्राम डिडौंरी में मतदान किया। वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने गृहग्राम फरसागुड़ा भानपुर में अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने गृहग्राम कुरदडीह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गृहग्राम गड़िया में मतदान किया। कुछ मतदान केंद्रों में शराब के नशे में कर्मचारी डयूटी में तैनात दिखे। इस पर निलंबन की कार्रवाई की गई। वहीं कुछ मतदान केंद्रों में प्रत्याशियों के बीच आपसी विवाद भी दिखाई दिया।