Keshkal Ghat: कब्जा कर लेने से सड़क संकरा
मार्ग अवरूद्ध होने और वाहनों की लम्बी कतार लगने से सबसे बुरी स्थिति केशकाल नगर के भीतर बन जाती है। केशकाल के विश्रामपुरी तिराहे से लेकर केशकाल नगर के भीतर दूपहिया वाहन से या पैदल चलना भी मुश्किल भरा और खतरनाक हो जाता है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों पटरी तक कबाड़ सामान रख देने अनुपयोगी वाहन खड़ी कर देने एवं दुकानदारों द्वारा कब्जा कर लेने से सड़क संकरा हो गया है। केशकाल में रह रहकर आवागमन अवरूद्ध
Keshkal Ghat: केशकाल नगर के भीतर हर तिगड्डे चौराहे पर बेखौफ कब्जा कर लिए जाने से
केशकाल में रह रहकर आवागमन अवरूद्ध होना और दुर्घटना घटित होना आम बात हो गई है फिर भी विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा इस ओर गौर नहीं किया जा रहा है।