scriptRoad Accident: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार जा टकराई ट्रक से, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल | Road Accident: 2 people going to Prayagraj on NH 30 died in a road accident | Patrika News
कोंडागांव

Road Accident: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार जा टकराई ट्रक से, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ से आ रही एक कार NH 30 में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

कोंडागांवFeb 23, 2025 / 04:10 pm

Laxmi Vishwakarma

Road Accident: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार जा टकराई ट्रक से, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
Road Accident: फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 भैरव मंदिर के पास शनिवार की सुबह करीबन 6:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वही तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के चलते तुरंत रायपुर रिफर किया गया।

Road Accident: कार चालक को आई मामूली चोट

जानकारी अनुसार बैंगलुरू के डोडाकनाल और वरतुर एरिया के 06 लोग ड्राइवर रवि तेजा, संतोष रेड्डी, सुषमा रेड्डी, गीता, शोभा रेड्डी, और 10 वर्षीय विशाल रेड्डी, एक्सयूवी-500 कार क्रमांक एचआर 70 ई 4585 में सवार होकर बैंगलुरू से प्रयोगराज स्नान के लिए जाने के दौरान नेशनल हाइवे 30 फरसगांव और बोरगांव के बीच भैरव मंदिर के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराते हुए नीचे जा गिरी।
हादसे में एक महिला गीता और एक पुरुष संतोष रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो महिला सुषमा रेड्डी, शोभा रेड्डी और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए और कार चालक को मामूली चोट आई। बताया जा रहा है कि शायद ड्राइवर को झपकी आने से ही इस दुर्घटना घटी।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर 10 फीट ऊपर उछली, फिर जो हुआ…

घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

फरसगांव थाना प्रभारी संजय सिंदे ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 6 बजे बेंगलुरु से प्रयागराज जाने के दौरान भैरव मंदिर के पास एक्सयूवी 500 कार क्रमांक एचआर 70 ई 4585 दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बेंगलुरु के 06 लोग सवार थे। जिसमें एक पुरुष संजय रेड्डी और एक महिला गीता की मौके पर मौत हो गई। बाकी तीनसुषमा रेड्डी, शोभा रेड्डी और विशाल रेड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्राइवर को मामूली चोट आई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

Road Accident: फरसगांव पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक एवं घायलों को स्थानीय के साथ निकालते हुए तुरंत फरसगांव अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल फरसगांव अस्पताल लाया गया और गंभीर स्थिति को दखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रायपुर रिफर किया गया। दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीर घर में भिजवाया गया।

Hindi News / Kondagaon / Road Accident: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार जा टकराई ट्रक से, 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो