scriptCG Board 2025: परीक्षा देने वाले 6 हजार परीक्षार्थी हो गए कम, आखिर क्या है वजह? जानें.. | CG Board 2025: 6 thousand less candidates appearing for the exam | Patrika News
कोरबा

CG Board 2025: परीक्षा देने वाले 6 हजार परीक्षार्थी हो गए कम, आखिर क्या है वजह? जानें..

CG Board 2025: कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस सत्र में आयोजित हाई और हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए 22 हजार 810 विद्यार्थियों के लिए पंजीयन कराया है।

कोरबाJan 07, 2025 / 01:06 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Board 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस सत्र में आयोजित हाई और हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए 22 हजार 810 विद्यार्थियों के लिए पंजीयन कराया है। इसमें कक्षा 10वीं के 13 हजार 367 और कक्षा 12वीं के 9443 पंजीकृत विद्यार्थी शामिल हैं।
शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए 24 हजार 833 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। जबकि शिक्षा सत्र 2022-23 में पंजीकृत परीक्षार्थियाें की संख्या 28 हजार 974 थी। आंकडे़ देखें तो तीन साल के भीतर 6164 परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है। यह परीक्षार्थियों की संख्या में काफी गिरावट मानी जा सकती है या फिर यह कहे कि शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि कम हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी पर सवाल.. तैयारी के लिए गैप बढ़ाने की हो रही मांग

CG Board Exam 2025: अफसर दे रहे ये है तर्क

Patrika Campaign: यह आंकडे़ जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक शिक्षा सत्र में आयोजित बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए पंजीकृत परीक्षार्थियों की है। इसके बाद भी विभाग की ओर से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। हालांकि जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षार्थियों की संख्या कमी आने की कई अलग-अलग वजह बता रहे हैं।
अधिकारी का तर्क है कि जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम पंप हाउस, हरदीबाजार और पाली के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यहां के विद्यार्थी पहले सीजी बोर्ड में शामिल होते थे। इसके अलावा सार्वजनिक उपक्रम और संस्थानों में कर्मियों में कमी को भी कारण बता रहे हैं।

कुछ स्कूल के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड में हो रहे शामिल

कोरबा के डीईओ तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने कहा की सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या में कमी आने के कई वजह हैं। स्वामी आत्मानंद के कुछ स्कूल के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो वहीं कई सार्वजनिक संस्थान व कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या में कमी हो सकता है।
जिले में सीजी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रुचि कम हो गई है। तीन साल के भीतर लगभग छह हजार से अधिक परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। लेकिन विभाग की ओर से विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर ध्यान नहीं दिया जा है। हालांकि अधिकारी परीक्षार्थियों की संख्या में कमी के कई कारण बताए जा रहे हैं।

इतने विद्यार्थियों ने सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए कराया पंजीयन

शिक्षा सत्र 10वीं 12वीं कुल

2024-25 13367 9443 22810

2023-24 14269 10564 24833

2022-23 14580 14394 28974
2021-22 15830 11810 27640

Hindi News / Korba / CG Board 2025: परीक्षा देने वाले 6 हजार परीक्षार्थी हो गए कम, आखिर क्या है वजह? जानें..

ट्रेंडिंग वीडियो