scriptCG News: सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच माह बाद सुलझा मामला | CG News: The accused who murdered the caretaker of Sulabh | Patrika News
कोरबा

CG News: सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच माह बाद सुलझा मामला

CG News: कोरबा जिले में पुलिस ने सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी को पांच माह बाद सुलझाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

कोरबाDec 27, 2024 / 11:09 am

Shradha Jaiswal

Murder of Veterinarian in Jhunjhunu
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी को पांच माह बाद सुलझाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 जुलाई की दरमियानी रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सुलभ शौचालय से शव बरामद किया था।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CG News: पांच माह बाद सुलझी गुत्थी

CG News: शव की पहचान ग्राम बरियारपुर थाना राजापाकड़ जिला वैशाली बिहार निवासी प्रमोद कुमार सिंह उम्र 49 वर्ष के नाम से की गई थी। प्रमोद सुलभ शौचालय में केयर टेकर का काम करता था और वहीं रहता था। मामले में हत्या की गुत्थी झुलझाने के लिए आरोपी की तलाश कर रही थी।
इस बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली। पुलिस ने संदेह के आधार पर ग्राम कुरियारी थान शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा निवासी चरणदास महंत उम्र 35 वर्ष को पकड़ा। उससे सती से पूछताछ की गई। चरणदास ने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

शौचालय में हुई थी घटना

आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन प्रमोद के साथ विवाद हो गया था। विवाद के बाद मारपीट हुई। इस बीच गमछा से गलाघोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी चरणदास के पास से हत्या के लिए इस्तेमाल करने वाली गमछा को जब्त किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या की गुर्त्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड टीम की मदद ली गई थी।

Hindi News / Korba / CG News: सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच माह बाद सुलझा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो