कुंदन ने बताया है कि रामनारायण यादव ने उसे बताया था कि एनजीओ रि-इंडिया रायपुर को वोकेशनल टीचर की भर्ती का काम मिला है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों में वोकेशनल टीचर की भर्ती की जा रही है। कुंदन से रामनारायण ने सिक्यूरिटी मनी, पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के नाम पर लगभग दो लाख रुपए मांगा। रामनारायण ने बताया कि पैसा जितनी जल्दी मिलेगा
भर्ती की प्रक्रिया उतनी ही जल्दी पूरी हो जाएगी। कुंदन का रामनारायण से लगभग 20 साल पुराना संबंध है। इसलिए रामनारायण को पैसा देने के लिए कुंदन तैयार हो गया।
थाने में FIR दर्ज
जनवरी 2024 में रामनारायण को 80 हजार और इसके तीन दिन बाद फिर 17 हजार रुपए प्रदान किया। यह राशि फोन पे के माध्यम से रामनारायण को प्रदान की गई। पैसे लेने के बाद रामनारायण की ओर से यह कहकर थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा गया कि लोकसभा का चुनाव शुरू हो गया है इसलिए भर्ती की प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए टाली जा रही है। चुनाव बाद रि-इंडिया की ओर से दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
कई माह बीत गए लेकिन कुंदन को वोकेशनल टीचर के रूप में नौकरी नहीं मिली तब उसने रामनारायण से संपर्क किया। इस कार्य में रामनारायण की मदद करने वाली महिला मनीता सोनी और आशीष से भी कुंदन की बात हुई लेकिन किसी ने उसे पैसे नहीं लौटाए। तब कुंदन ने घटना की शिकायत कोरबा पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी एफआईआर नहीं हुआ है।