scriptथरूर के नाम पर सियासी घमासान! जयराम रमेश बोले- कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में फर्क, BJP ने किया पलटवार | Political uproar over Tharoor's name! Jairam Ramesh said - there is a difference between being in Congress and being of Congress, BJP retaliated | Patrika News
राष्ट्रीय

थरूर के नाम पर सियासी घमासान! जयराम रमेश बोले- कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में फर्क, BJP ने किया पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “जो लोग भारत के लिए बोलते हैं, उनसे राहुल गांधी नफरत क्यों करते हैं?

भारतMay 17, 2025 / 06:24 pm

Ashib Khan

पीएम मोदी और शशि थरूर (फोटो सोर्स- ANI)

Shashi Tharoor: शशि थरूर के नाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ताजा सियासी विवाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में उनके शामिल होने पर शुरू हुआ। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिना नाम लिए शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में जमीन-आसमान का फर्क है। यह बयान तब आया जब कांग्रेस ने दावा किया कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के लिए थरूर का नाम प्रस्तावित नहीं किया था, बल्कि सरकार ने उन्हें शामिल किया। कांग्रेस ने इसके बजाय आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सुप्रिया बरदोल और सैयद नासिर हुसैन के नाम सुझाए थे।

कांग्रेस नेता ने एक्स पर किया पोस्ट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा- शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी से बात की। किरेन रिजिजू ने प्रतिनिधिमंडल के लिए पार्टी से चार सांसदों के नाम मांग थे। कुछ घंटों बाद राहुल गांधी ने रिजिजू को चार नाम भेजे जिनमें आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और राजा बरार शामिल थे लेकिन थरूर का नाम नहीं था।

BJP ने साधा निशाना

दूसरी ओर, बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “जो लोग भारत के लिए बोलते हैं, उनसे राहुल गांधी नफरत क्यों करते हैं?” बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की आंतरिक कलह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस समय देश को एक स्वर में बोलना चाहिए।

शहजाद पूनावाल ने कांग्रेस ने साधा निशाना

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाल ने प्रतिनिधिमंडल के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम प्रस्तावित नहीं करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संदिग्ध नाम प्रस्तावित किए हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनके चुनाव के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे।

क्या बोले शशि थरूर

कांग्रेस पार्टी द्वारा नामित नामों में अपना नाम शामिल न किए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा- पार्टी को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है। स्पष्ट रूप से, यह एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल है, इसलिए सरकार की अपनी राय है कि उन्हें कौन उपयुक्त लगता है। मुझे कहना चाहिए कि सरकार और मेरी पार्टी के बीच किसी और संपर्क के बारे में मुझे जानकारी नहीं है और मुझे लगता है कि आपको संबंधित लोगों से पूछना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में Youtuber ‘ज्योति’ गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी

‘व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर पूछा गया’

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक ​​मेरा सवाल है, इन मुद्दों से निपटने वाली संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में और अंतरराष्ट्रीय मामलों में वर्षों के मेरे व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर मुझसे पूछा गया और उस अनुभव और ऐसे ज्ञान की आवश्यकता के बारे में जो मेरे पास है, उसे इस समय राष्ट्र की सेवा में लगाया जा सकता है।

Hindi News / National News / थरूर के नाम पर सियासी घमासान! जयराम रमेश बोले- कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में फर्क, BJP ने किया पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो