घर में हुआ था विवाद
बताया गया कि उक्त युवती परिजनों से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद
आत्महत्या की नियत से पानी टंकी पर चढ़ गई। किसी ने इसकी सूचना पाली पुलिस को दे दी। थाना प्रभारी विनोद सिंह ठाकुर सदल बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड से मदद मांगी।
साथ ही उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया। इस बीच युवती को नीचे उतारने का प्रयास किया जाता रहा। लगभग 1 घंटे बाद कुछ सेवाभावी युवकों ने धीरे-धीरे पानी टंकी पर चढ़कर युवती को पकड़ लिया। लगभग एक डेढ़ घंटे तक टंकी के ऊपर में ही युवती को समझाया बुझाया गया तब कहीं जाकर वह नीचे आने के लिए तैयार हुई। मौके पर तैनात 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है।