scriptCG News: छह दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन… | The villagers protested fiercely on the road... | Patrika News
कोरबा

CG News: छह दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन…

CG News: कोरबा जिले में शुक्रवार को बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया था।

कोरबाJul 12, 2025 / 03:30 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छह दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन...(photo-patrika)

CG News: छह दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन…(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शुक्रवार को बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया था। ग्राम पंचायत मदनपुर के रहने वाले ग्रामीण छह दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में छह दिनों से बिजली नहीं है। लगातार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी सुधार कार्य नहीं कर रहे हैं।

CG News: छह दिन बाद गांव में लौटी बिजली

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में 6 दिनों से बिजली नहीं थी। वह लगातार इस समस्या से जूझ रहे थे, शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। इस क्षेत्र में जलभराव की भी समस्या है। लगातार बरसात हो रही है। ऐसे में बिजली गुल होने से लोगों की समस्या दोगुनी हो गई थी। जिसकी वजह से चक्काजाम किया गया था। तब प्रशासन हरकत में आया इसके बाद गांव में बिजली व्यवस्था को बहाल किया गया है।
पहले भी बिजली विभाग ने गांव में ट्रांसफार्मर लगाने का प्रयास किया था। लेकिन रास्ता ठीक नहीं होने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं लग सका था। अब ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम करने के बाद बिजली विभाग ने पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।

आधे घंटे तक जाम रहा नेशनल हाईवे

गांव में बिजली को तत्काल बहाल करने के लिए ग्राम पंचायत मदनपुर के निवासी बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे। जिससे लगभग आधे घंटे तक ग्रामीणों ने रोड को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया था। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिसे देखते हुए कटघोरा पुलिस के जवान मौके पर तैनात किए गए थे। जिन्होंने जाम को खुलवाया। तब जाकर मार्ग बहाल हुआ और वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।

गांव में लगा दिया गया है ट्रांसफार्मर

इस संबंध में विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार ने बताया कि ग्राम पंचायत मदनपुर में पुराना ट्रांसफार्मर जल गया था। जहां नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पहले भी प्रयास किया गया था। लेकिन ठीक रास्ता होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही थी। शुक्रवार को गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जहां अब विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो चुकी है।

जाम हटाकर आवागमन किया गया सामान्य

कटघोरा थाना प्रभारी टीआई धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि गांव में बिजली की समस्या को लेकर मदनपुर के लोग सड़क पर उतर आए थे। लगभग 20 मिनट तक नेशनल हाईवे को जाम करके रखा गया था। जिसके बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया है। जहां अब आवागमन पूरी तरह से सामान्य है।

Hindi News / Korba / CG News: छह दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने सड़क पर जमकर किया प्रदर्शन…

ट्रेंडिंग वीडियो